Fashion

उम्र के अनुसार फेशियल से दूर होती है स्किन प्रॉब्लम्स

Fashion (giltv) सूर्य की हानिकारक किरणों, धूल, मिट्टी, प्रदूषण आदि के कारण आपकी त्वचा को बहुत कुछ सहना पड़ता है। नतीजा फाइन लाइन्स, दाग-धब्बे और मुहांसों के रूप में दिखने लगता है। इन समस्याओं से छुटाकारा पाने के लिए त्वचा की सही देखभाल ज़रूरी है और इसके लिए ज़रूरी है अपनी उम्र के अनुसार फेशियल कराने की। उम्र के हिसाब से आप त्वचा की देखभाल कैसे कर सकती हैं?  टीनेज की उम्र खत्म करके आप व्यस्क बनते हैं और धीरे-धीरे आपकी टीनेज पिंपल्स की प्रॉब्लम खत्म होती जाती है और त्वचा साफ नज़र आने लगती है। इस उम्र में महीने में एक बार क्लिन अप कराने से आपकी एजिंग प्रक्रिया धीमी हो सकती है। लेकिन हार्श क्रीम का इस्तेमाल न करें, बेहतर होगा कि आप हर्बल और लाइट प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें। जिससे त्वचा मॉइश्चराइज़ हो और आपकी स्किन का बैलेंस बना रहें। हल्दी, अदरक, पुदीना, खीरा और शहद जैसी कुदरती चीज़ों का त्वचा पर इस्तेमाल करना बेहतर होता है। फ्रूट मॉइश्चराइज़र ट्रीटमेंट भी आपकी त्वचा के लिए अच्छा होता है। यह त्वचा को एक्सफोलिए, मॉइश्चराइज़ और सॉफ्ट बनाता है। ध्यान रहे कि इस उम्र में आप सिर्फ हर्बल और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करें। 30 के बाद त्वचा पर उम्र की लकीरें नज़र आने लगती हैं, इसलिए आपको खास देखभाल की ज़रूरत है। ऐसे में आपको ऐसा फेशियल कराना चाहिए जो हाइडेशन, सीबम और मॉइश्चराइज़र तीनों का काम करें और त्वचा के बैलेंस को बनाए रखकर त्वचा में निखार लाएं। ऐसा फेशियल चुने जिसमें चेहरा का मसाज भी शामिल हो इससे तनाव से राहत मिलती है। एक्सफोलिएट करवाना भी ज़रूरी है यह डेड स्किन सेल्स को हटाता है और इसके बाद हाइड्रेटिंग मास्क का इस्तेमाल भी ज़रूरी होती है। 

Related posts

फाउंडेशन लगाने के बाद चेहरा नहीं पड़ेगा काला

GIL TV News

नेल रिमूवर हो गया खत्म तो नहीं होगी टेंशन

GIL TV News

ऑयली स्किन है तो भूल से भी ना करें यह गलतियां

GIL TV News

Leave a Comment