Spiritual/धर्म

‘रथी देवता मेला’

धर्म (GiL TV): उत्तराखंड के टिहरी जिले की जुवा क्षेत्र में हर साल लगने वाला’श्रीदेव धनसिंह रथी देवता’मेला कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के मद्देनज़र स्थगित किया गया है।

‘श्री रथी देवता मंदिर सेवा समिति’ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि यह मेला हर साल की भांति इस बार रविवार 19 अप्रैल को आयोजित होना था।उत्तराखण्ड सरकार ने लॉकडाउन के कारण सभी तरह के धार्मिक आयोजनों पर रोक लगा रखी है जिसे देखते हुए मंदिर समिति ने इस मेले का आयोजन स्थगित करने का फैसला लिया है।

समिति के अध्यक्ष आषाढ़ सिंह अधिकारी और समन्वयक विक्रम सिंह अधिकारी ने बताया कि रविवार तिथि सात गते बैसाख को सुबह सात बजे पुरोहित मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे जिसका श्रद्धालुओं के लिए श्री रथी देवता समिति के फेसबुक पेज और यू ट्यूब से सीधा प्रसारण किया जाएगा।

Related posts

सीता अष्टमी

GIL TV News

सोम प्रदोष व्रत कल, इन 5 मुहूर्त में भगवान शिव की भूलकर भी न करें पूजा

GIL TV News

धन-दौलत से नहीं समर्पण से प्रसन्न होते हैं ईश्वर

GIL TV News

Leave a Comment