Spiritual/धर्म

‘रथी देवता मेला’

धर्म (GiL TV): उत्तराखंड के टिहरी जिले की जुवा क्षेत्र में हर साल लगने वाला’श्रीदेव धनसिंह रथी देवता’मेला कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के मद्देनज़र स्थगित किया गया है।

‘श्री रथी देवता मंदिर सेवा समिति’ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि यह मेला हर साल की भांति इस बार रविवार 19 अप्रैल को आयोजित होना था।उत्तराखण्ड सरकार ने लॉकडाउन के कारण सभी तरह के धार्मिक आयोजनों पर रोक लगा रखी है जिसे देखते हुए मंदिर समिति ने इस मेले का आयोजन स्थगित करने का फैसला लिया है।

समिति के अध्यक्ष आषाढ़ सिंह अधिकारी और समन्वयक विक्रम सिंह अधिकारी ने बताया कि रविवार तिथि सात गते बैसाख को सुबह सात बजे पुरोहित मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे जिसका श्रद्धालुओं के लिए श्री रथी देवता समिति के फेसबुक पेज और यू ट्यूब से सीधा प्रसारण किया जाएगा।

Related posts

संतान प्राप्ति, रोगमुक्ति और सुख-सौभाग्य की कामना का पर्व है छठ पूजा

GIL TV News

सावन महीने में इन चीजों से करें भगवान शिव का रुद्राभिषेक, जल्द पूरी होगी मनचाही मुराद

GIL TV News

मार्च के महीने में हैं व्रत और त्योहारों की भरमार, इस दिन है होली

GIL TV News

Leave a Comment