Fashion

ऑयली स्किन है तो भूल से भी ना करें यह गलतियां

Fashion (GIL TV) जिस तरह हर महिला का मिजाज अलग होता है, ठीक उसी तरह उनकी स्किन भी अलग होती है। यही कारण है कि हर महिला को अपनी स्किन के अनुसार ही उसकी केयर करनी होती है। कभी भी कोई दो अलग−अलग तरह की स्किन की महिलाओं का स्किन केयर रूटीन एक जैसा नहीं हो सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर आपकी स्किन ऑयली है और आप रूखी स्किन वाली महिलाओं की तरह केयरिंग टिप्स अपनाती हैं तो इससे आपकी स्किन को फायदा होने के बजाय नुकसान ही होता है।

स्किन केयर एक्सपर्ट कहते हैं कि यह गलतियां अक्सर ऑयली स्किन की महिलाएं कर बैठती हैं। दरअसल, ऐसी स्किन की महिलाओं पर बार−बार तेल आता है और फिर उसे साफ करने के लिए वह चेहरे को बार−बार धोती हैं। लेकिन वास्तव में आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। जब आप बार−बार चेहरा धोती हैं तो इससे उस समय तो ऑयल दूर हो जाता है लेकिन बाद में चेहरे से अतिरिक्त तेल का स्त्राव होता है और आपकी स्किन अधिक ऑयली नजर आती है। साथ ही ऐसा करने से आपके चेहरे का ग्लो भी कहीं दूर चला जाता है।

Related posts

बॉडी स्क्रब से मिलते हैं यह जबरदस्त फायदे

GIL TV News

गाजर सुंदरता को निखारने में उपयोगी

GIL TV News

खेल पत्रकारिता के हुए 100 साल पूरे

GIL TV News

Leave a Comment