Life Style

तुलसी को बनाएं अपना साथी

सर्दी के मौसम में लोग तुलसी का सेवन करना काफी पसंद करते हैं। खासतौर से, इसके औषधीय गुणों के कारण मौसमी बीमारियों से दूर रहने के लिए लोग तुलसी को चाय में डालकर पीते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि तुलसी आपकी स्किन के लिए भी किसी रामबाण से कम नहीं है। अगर आप इसे अपने ब्यूटी रिजीम में शामिल करती हैं तो इससे आपको कई तरह की सौंदर्य लाभ प्राप्त होता है। अगर आप एक बेदाग और ग्लोइंग त्वचा चाहती हैं तो आपको तुलसी को अपना साथी बनाना चाहिए। दअरसल, इसमें एंटी−ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो स्किन की गहराई में जाकर सभी टॉक्सिन को बाहर निकालते हैं। इसके लिए आप तुलसी के पत्तों को धोकर उन्हें पानी में उबालें। अब इस पानी को थोड़ा ठंडा होने दें। अब इसे एक आईस क्यूब टे में जमने के लिए रख दें। जब भी आपको इसे इस्तेमाल करना हो, एक आईस क्यूब लेकर उसे पतले से कपड़ें में लपेंटे और स्किन की मसाज करें। इससे आपको स्किन में फ्रेशनेस का अहसास होगा, साथ ही निखार भी आएगा। आप चाहें तो कुछ तुलसी के पत्ते लेकर उसका पेस्ट बना लें और हर दिन इस पेस्ट में कुछ पानी मिलाकर बतौर फेस वॉश इस्तेमाल करें।

Related posts

वर्कआउट करना बेहद जरूरी

GIL TV News

चावल के पानी से मिलेंगे सिल्की और मुलायम बाल

GIL TV News

बच्चों में कान के संक्रमण को न करें नज़रअंदाज़

GIL TV News

Leave a Comment