आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाने में जुटी केंद्र सरकार ने इस बार का स्वतंत्रता दिवस कुछ खास अंदाज में मनाने का फैसला लिया है। इसके तहत देशभर में हर घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की योजना है। बड़े स्तर पर इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है। यह सात दिवसीय आयोजन देश में स्वतंत्रता दिवस यानि 15 अगस्त के चार दिन पहले से शुरू होगा और दो दिन बाद तक चलेगा। इस पहल का उद्देश्य लोगों में देश प्रेम की भावना को बढ़ाने के साथ-साथ लोगों को राष्ट्रीय सरोकारों से जोड़ना भी है।आजादी के अमृत महोत्सव के अमल से जुड़ी उच्च स्तरीय राष्ट्रीय समिति ने इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘हर घर राष्ट्रीय ध्वज’ कार्यक्रम चलाने को स्वीकृति दी है। पहले इस कार्यक्रम को कुछ राज्यों ने ही अपने यहां आयोजित करने की योजना बनाई थी। बाद में इसे देशभर में बृहद स्तर पर आयोजित करने की पहल की गई।कार्यक्रम के दौरान लोगों को राष्ट्रीय ध्वज फहराने से जुड़े नियमों की जानकारी देने के साथ-साथ इसके इतिहास से भी अवगत कराया जाएगा। फिलहाल समिति ने इस पूरे अभियान को लेकर सभी मंत्रालयों व विभागों को जिम्मेदारी सौंप दी है। इसमें राष्ट्रीय ध्वज तैयार करने, सभी को ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करने जैसी पहल शामिल हैं।