देश – विदेश

यूक्रेन में रिहाइशी इलाकों को टारगेट कर रही रूसी सेनाएं

यूक्रेन पर रूस के हमले का आज दूसरा दिन है। आज रूस की तरफ से हमलों की इंटेसिटी काफी बढ़ गई है। सुबह से यूक्रेन की राजधानी कीव में 7 बड़े धमाके सुने गए हैं। शहर में एक के बाद मिसाइलों से हमले हो रहे हैं। लोग घरों में दुबके हुए हैं। इस बीच चर्नोबिल न्‍यूक्लियर प्‍लांट में रेडिएशन बढ़ गया है। रायटर्स ने बताया है कि यूक्रेन की न्‍यूक्लियर एजेंसी के मुताबिक उन्‍होंने इसकी साइट पर रेडिएशन लेवल बढ़ते पाया है। शुक्रवार सुबह ही यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बयान भी जारी किया। उन्होंने कहा कि दुनिया ने हमें जंग में लड़ने के लिए अकेला छोड़ दिया है। उन्होंने बताया कि वे कीव में हैं और वहां रूसी सेना दाखिल हो गई है। उन्होंने यह भी कहा कि इन रूसियों का पहला टारगेट वही हैं और दूसरा टारगेट उनका परिवार है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के पूरी सेना को युद्ध में उतारने का ऐलान किया है। इसके लिए यूक्रेन सरकार ने 18 से 60 साल के यूक्रेनी पुरुषों के देश छोड़ने पर रोक लगा दी है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यूक्रेन ने अपने 10 हजार नागरिकों को मुकाबले के लिए राइफलें दी हैं।

Related posts

पाकिस्तान में गैस संकट पर भड़का लोगों का गुस्सा

GIL TV News

PM मोदी के नाम एक और रिकॉर्ड

GIL TV News

पाकिस्तान को 1.1 अरब डालर की मदद देने को लेकर IMF से समझौता, तीन अरब डाॅलर के बेलआउट पैकेज की यह अंतिम किस्त होगी

GIL TV News

Leave a Comment