राजनीति

26 सितंबर को ‘मन की बात’ कार्यक्रम का अगला एपिसोड

राजनीति (GIL TV News) :- मन की बात कार्यक्रम (Mann ki Baat) का अगला एपिसोड इस महीने 26 सितंबर को होगा। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से सुझाव आमंत्रित किए हैं। इसक लक्ष्य लोगों के अच्छे सुझावों के आधार पर देश की योजनाओं को आगे बढ़ाना है।पीएम ने देशवासियों से आह्वान किया है कि वे ‘मन की बात’ की 81वीं श्रृंखला के लिए अपने विचारों से अवगत कराए, जिसका प्रसारण रविवार, 26 सितंबर, 2021 को होगा। बता दें कि मन की बात के लिए आप अपने विचार नमो एप्प और Mygov एप पर दर्ज करा सकते हैं।

इसके साथ ही टेलीफोन नंबर 1800-11-7800 पर भी आप अपना संदेश रिकार्ड करा सकते हैं।एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इस महीने की मन की बात के लिए कई दिलचस्प सुझाव मिल रहे हैं, जिसका प्रसारण 26 तारीख को होना है। नमो एप और Mygov एप पर अपने विचार साझा करते रहें या अपना संदेश 1800-11-7800 पर रिकार्ड कराएं।

Related posts

श्रेष्ठ विश्व के निर्माण के लिए युवाओं का साथ जरूरी: राष्ट्रपति

GIL TV News

कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर PM मोदी, कांग्रेस विधायक ने स्कूल बंद होने पर उठाए सवाल

GIL TV News

कलकत्ता हाईकोर्ट का आदेश- सुवेंदु अधिकारी के करीबी को तुरंत रिहा करे बंगाल सरकार

GIL TV News

Leave a Comment