राजनीति

प्रस्‍तावित बिजली सुधारों पर ममता बनर्जी का विरोध

राजनीति (GIL TV News) :-  बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का मोदी सरकार की नीतियों के विरोध का राजनीतिक मंतव्य समझ में आता है लेकिन क्या वह विरोध करने के लिए उन तथ्यों को भी नजरअंदाज कर देती हैं जो बतौर मुख्यमंत्री उनकी प्रशासनिक कुशलता के लिए बहुत जरूरी हैं। उन्होंने केंद्र के बिजली सुधार को लेकर उठाये जाने वाले कदमों के विरोध में पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा कि प्रस्तावित इलेक्ट्र‍िसिटी संशोधन विधेयक-2021 के बारे में राज्य सरकार से कोई चर्चा ही नहीं की गई।

हालांकि हकीकत यह है कि केंद्रीय बिजली मंत्रालय ने ना सिर्फ इस पर बंगाल समेत सभी राज्यों से कई बार चर्चा की है बल्कि प्रस्तावित विधेयक के मसौदे को भी राज्य सरकारों से साझा किया था। इस आधार पर बिजली मंत्री आरके सिंह ने कहा है कि संभवत: ममता को उनके कार्यालय ने सही तरीके से ब्रीफिंग नहीं दी है।

Related posts

दीपक जलाने की अपील पर कांग्रेस ने PM मोदी उठाए सवाल

GIL TV News

भाजपा सरकार ने गरीब के पेट पर मारी लात: प्रियंका

GIL TV News

चिदंबरम पर लगा राज्यसभा के सभापति के अपमान का आरोप, पीयूष गोयल बोले- माफी मांगें कांग्रेस नेता

GIL TV News

Leave a Comment