Uncategorized

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों से मिलने पहुंचे विपक्ष के नेता

 केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों से मिलने के लिए गाजीपुर बॉर्डर पर विपक्ष के कई सांसद पहुंचे हैं। सांसदों के प्रतिनिधिमंडल में एनसीपी की सुप्रिया सुले, डीएमके की कनिमोझी, अकाली दल से हरसिमरत कौर बादल और तृणमूल कांग्रेस से सौगत रॉय शामिल थे। हालांकि, इन्हें गाजीपुर बॉर्डर पर ही पुलिस ने रोक दिया और किसानों से मिलने नहीं दिया है। सुप्रिया सुले ने कहा कि हम किसानों से मिलने के जा रहे हैं। हम किसानों का समर्थन करते हैं, हम सरकार से किसानों के साथ बातचीत करने का अनुरोध करते हैं।अकाली दल की हरसिमरत कौर ने कहा कि हम 8-10 पार्टियों के लोग किसानों से मिलने गाजीपुर बॉर्डर जा रहे हैं जहां 13 लेवल की बैरिकेडिंग और किले लगाए गए हैं। इतना तो हिंदुस्तान के अंदर पाकिस्तान बॉर्डर पर भी नहीं है। हमें संसद में भी इस मुद्दे को उठाने का मौका नहीं दिया जा रहा है जो इस वक्त सबसे अहम है। हरसिमरत कौर ने कहा कि 3 किलोमीटर पर बैरिकेडिंग लगी हुई है। किसानों की हालत क्या हो रही होगी इसे समझा जा सकता है। हमें भी यहां रोका जा रहा है कि हमें उनसे नहीं मिलने दिया जाएगा।

 

Related posts

पाकिस्तान से अंजू ने जारी किया वीडियो, कहा- जल्द लौटूंगी वापस

GIL TV News

कोरोना संकट के बीच मायावती का ट्वीट, राज्य सरकार से की यह मांग

GIL TV News

ढाका के दहेज उत्पीड़न केस को लव जिहाद का रूप देकर किया जा रहा वायरल

GIL TV News

Leave a Comment