Fashion

डिलीवरी के बाद सेहत ही नहीं, स्किन भी करें पूरी केयर

Fashion (GIL TV) जब एक महिला मां बनती है तो उसके शरीर में कई तरह के बदलाव आते हैं। गर्भावस्था से लेकर प्रसव के बाद महिला को अपनी सेहत का अतिरिक्त ध्यान रखने की जरूरत होती है। अमूमन देखने में आता है कि अपने स्वास्थ्य व नवजात शिशु का ध्यान रखने के चक्कर में महिला इतना बिजी हो जाती है कि वह अपनी स्किन की उपेक्षा करने लगती है। लेकिन हमेशा की तरह आपकी स्किन भी केयर मांगती है। इतना ही नहीं, इस दौर में महिला को कभी देर रात तक जागना पड़ता है तो कभी उसका पूरा दिन काफी बिजी और तनावपूर्ण होता है, जिसका असर उसकी स्किन पर भी नजर आता है। इसलिए यह जरूरी है कि आप अपनी स्किन का भी पूरा ख्याल रखें।स्किन केयर एक्सपर्ट बताते हैं कि अमूमन महिलाएं अपनी स्किन की क्लीनिंग पर पूरा ध्यान नहीं देतीं। जबकि, स्किन को क्लीन करना बेहद ही आवश्यक है। आप भले ही घर में हैं या फिर आपने जॉब पर जाना शुरू कर दिया है, लेकिन क्लींजिंग के जरिए आप अपनी स्किन पर मौजूद सभी तरह की गंदगी को आसानी से दूर कर सकती हैं। क्लींजिंग के आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार किसी फेस वॉश का चयन कर सकती है। दिन में दो बार स्किन को क्लीन करना काफी है।

क्लीनिंग के बाद बारी आती है स्किन को मॉइश्चराइज करने की। इसके लिए आप किसी अच्छी क्वालिटी के मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा स्किन को हाइडेट करने के लिए आप दिनभर में खूब सारा पानी पीएं। यह आपकी स्किन व सेहत दोनों को ही लाभ पहुंचाएगा। स्किन को हाइडेट करने के साथ−साथ उसे ग्लोइंग बनाने में पानी का एक अहम् रोल होता है।

Related posts

ठंड के मौसम में डैंड्रफ नहीं करेगा परेशान

GIL TV News

तारक मेहता… की बबिता जी ने डीप नेक वन पीस ड्रेस में ढाया कहर

GIL TV News

ट्रेंडी ड्रेसेस जरूर करें ट्राय

GIL TV News

Leave a Comment