Fashion

लिपस्टिक लगाने के सही तरीके

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि लिपस्टिक आपकी मेकअप किट का एक अहम हिस्सा है। अगर आपने मेकअप ना भी किया हो और आप महज लिपस्टिक लगा लें तो चेहरे का पूरा लुक ही बदल जाता है। अमूमन देखने में आता है कि लड़कियां जल्दी−जल्दी में लिपस्टिक लगाती हैं और उस पर ज्यादा ध्यान ही नहीं देतीं, जिसके उन्हें वह लुक नहीं मिल पाता, जो वास्तव में उन्हें चाहिए होता है। अगर आप चाहती हैं कि आपके साथ ऐसा न हो तो आपको कुछ गलतियों से बचना होगा। लिपस्टिक लगाते समय की जाने वाली गलतियों में सबसे पहला नंबर आता है गलत लिपस्टिक का चयन। वैसे तो लिपस्टिक का हर कलर अच्छा लगता है, लेकिन आपको कलर हमेशा अपनी डेस और स्किन टोन को कॉम्पलिमेंट करता हुआ ही लेना चाहिए। इतना ही नहीं, मार्केट में एक ही कलर के भी कई शेड्स होते हैं, ऐसे में आपको यह जानना चाहिए कि लिपस्टिक का कौन सा शेड आप पर सूट कर रहा है।

Related posts

पेस्टल साड़ी से लेकर मिनिमल मेकअप तक

GIL TV News

हेयर सीरम लगाने से बालों को मिलते हैं यह फायदे

GIL TV News

मिस पटना बनी मुंगेर नौलक्खा की बेटी सनाया यादव

GIL TV News

Leave a Comment