राजनीति

सीतापुर जेल में आजम खां की बैरक की तलाशी

समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां इन दिनों बेहद चर्चा में हैं। रामपुर सदर से विधायक आजम खां रामपुर में कई मामलों में अनियमितता के मामले में आरोपित होने के बाद से करीब 14 महीने से सीतापुर की जिला जेल में बंद हैं।

आजम खां से बीते हफ्ते से कई नेता मिलने आ रहे हैं, इसी बीच शनिवार को जिला प्रशासन के जेल पर छापा मारने से खलबली मच गई। सीतापुर जिला जेल में आजम खां की बैरक की शनिवार को तलाशी ली गई। सीतापुर के डीएम के साथ एसपी तथा जेल प्रशासन ने आजम खां की बैरक को काफी देर तक खंगाला। जिला जेल में आजम खां की बैरक की तलाशी की खबर पर जिले में खलबली मची है।

डीएम अनुज सिंह तथा एसपी आरपी सिंह ने कहा कि यह रूटीन पड़ताल है। इसी क्रम में आजम खां की बैरक की भी पड़ताल की गई है। सीतापुर जेल में अन्य कैदी सामान्य बैरक में हैं, जबकि आजम खां को तन्हाई बैरक में रखा गया है। उनकी सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाता है। इसके साथ ही बीते कई दिनों से उनका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं हैं।

आजम खां से सीतापुर जेल में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के बाद कांग्रेस के नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम मिले थे। इन दोनों नेताओं के साथ आजम खां ने काफी देर तक बात भी की थी। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधायक रविदास मेहरोत्रा के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल भेजा था, लेकिन आजम खां ने इन सभी से मिलने से इन्कार कर दिया

Related posts

भाजपा के लोग पिछड़ों व दलितों को शूद्र मानते हैं : सपा

GIL TV News

गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद में पार्टी कार्यालय पर छापा मारा, हमारे पास सबूत है : आप

GIL TV News

गोपाल राय ने BJP पर लगाया केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप

GIL TV News

Leave a Comment