Tech

वापस पटरी पर आ रही ऑटोमोबाइल्स इंडस्ट्रीअप्रैल में 37 प्रतिशत बढ़ी खुदरा बिक्री

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने अप्रैल 2022 के लिए वाहन बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। हांलाकि पिछले साल के मुकाबले अप्रैल 2022 के महीने में कुल वाहन बिक्री 37 प्रतिशत की बढ़ी है, डीलरों ने तुलना से चेतावनी दी की अप्रैल 2020 और अप्रैल 2021 में भारत में कोविड-19 के कारण लॉकडाउन लगा हुआ था।फिर भी, सभी क्षेत्रों – दोपहिया, तिपहिया, कमर्शल वाहनों, यात्री वाहनों और ट्रैक्टर सेगमेंट की कुल बिक्री में 37.99 प्रतिशत, 95.91 प्रतिशत, 52.18 प्रतिशत, 25.47 प्रतिशत और 26.14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

सभी केटेग्री की सेल्स रिपोर्ट

वाहन डीलरों की संस्था फाडा के अनुसार अप्रैल 2022 में सभी श्रेणियों में कुल बिक्री बढ़कर 16,27,975 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 11,87,771 यूनिट्स गाड़ियों की सेल हुई थी। कुल मिलाकर सालाना आधार पर पैसेंजर वाहनों और दोपहिया वाहनों सहित सभी वाहन श्रेणियों में पिछले साल अप्रैल की तुलना में वृद्धि हुई है।

पैसेंजर वाहन बिक्री

पिछले महीने यात्री वाहनों का पंजीकरण 2,64,342 इकाई रहा, जो पिछले साल अप्रैल में 2,10,682 इकाइयों से 25 प्रतिशत अधिक है।

दोपहिया वाहन बिक्री

इसी तरह, दोपहिया वाहनों की बिक्री अप्रैल महीने में 11,94,520 यूनिट्स रही, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 38 प्रतिशत अधिक है।

कॉमर्सियल वाहनों की बिक्री

अप्रैल में कॉमर्सियल वाहन की खुदरा बिक्री 78,398 यूनिट्स रही, जो अप्रैल 2021 में 51,515 इकाइयों से 52 प्रतिशत अधिक है।

आपको बता दें पिछले साल अप्रैल की तुलना में तिपहिया वाहनों की बिक्री में 96 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि ट्रैक्टर पंजीकरण में 26 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

फाडा की मार्च 2022 की सेल्स रिपोर्ट

फाडा के अनुसार घरेलू यात्री वाहन खुदरा बिक्री मार्च में पिछले साल के अप्रैल की तुलना में 4.87 प्रतिशत घटकर 2,71,358 इकाई रह गई। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अनुसार मार्च 2021 में पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री 2,85,240 यूनिट थी। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इस साल पैसेंजर व्हीकल्स की रिटेल बिक्री में कमी आई है।

Related posts

तो क्या जूम की जगह भी ले लेगा व्हाट्सऐप?

GIL TV News

आगामी बजट से इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री को हैं काफी उम्मीदें

GIL TV News

प्राइवेसी पर होगा ज्यादा कंट्रोल, परमिशन के बिना नहीं होगा कैमरा और माइक्रोफोन का इस्तेमाल

GIL TV News

Leave a Comment