Featured

आइपीएल से पहले गुजरात टाइटंस को लगा झटका, इंग्लैंड के इस ओपनर ने टूर्नामेंट से हटने का किया फैसला

गुजरात टाइटंस को इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के आगाज से पहले झटका लगा है। दरअसल इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज जेसन राय ने आइपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है। राय को मेगा आक्शन के दौरान टीम ने 2 करोड़े के बेस प्राइस में खरीदा था। राय ने पिछले हफ्ते अपने फ्रेंचाइजी को इस बारे में सूचना दे दी थी। हालांकि टीम की तरफ से उनके रिप्लेसमेंट के बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया है।

ऐसा दूसरी बार हुआ है जब राय ने आइपीएल में खरीदे जाने के बाद अपना नाम वापस ले लिया हो। इससे पहले राय को 2020 में दिल्ली कैपिटल की टीम ने उनके बेस प्राइस 1.5 करोड़ में खरीदा था लेकिन उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर अपना नाम वापस ले लिया था।

उनका आइपीएल न खेल पाना गुजरात की टीम के लिए झटका इसलिए भी है क्योंकि वर्तमान में वो शानदार फार्म में चल रहे हैं। पीएसएल 2022 में राय ने 170.22 की स्ट्राइक रेट और 50.50 की औसत से खेलते हुए 303 रन बनाए थे। राय ने दो अर्धशतक के अलावा एक शतक भी लगाया था। आपको बता दें कि इस बार आइपीएल में 10 टीमें हिस्सा ले रही है और गुजरात की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है।

Related posts

अमेरिका की विज्ञान प्रतियोगिता में भारतवंशी छात्र अकीलन अव्वल

GIL TV News

डिजिटल हेल्थ आइडी कार्ड में होगी आपकी पूरी मेडिकल हिस्ट्री

GIL TV News

झांसी की महिलाएं ब्रज में कर रहीं ग्राम संगठनों का गठन

GIL TV News

Leave a Comment