Life Style

बेटियों को स्पेशल फील कराने के लिए ये गिफ्ट आइटम्स हैं एकदम बेस्ट

डॉटर्स डे हर साल सितंबर में चौथे रविवार को मनाया जाता है। जो इस बार 26 सितंबर को मनाया जाएगा। बदलते समाज में अब बेटियों को भी उतना ही महत्व दिया जा रहा है जितना बेटों को दिया जाता है। नौकरी करने से लेकर मर्जी का पहनने, खाने और घूमने तक की फ्रीडम अब उनके पास है। जो वाकई बेहतरीन बदलाव है। तो इस दिन बेटियों को स्पेशल फील करवाने के लिए उन्हें गिफ्ट्स दिया जाता है, उन्हें खुश करने के लिए तरह-तरह के प्लान बनाए जाते हैं। तो इस मौके पर गिफ्ट देने के लिए ये ऑप्शन्स हैं एकदम बेस्ट।किसी के लिए खास गिफ्ट तैयार करवाना पर्सनलाइज्‍ड गिफ्ट्स कहलाता है, जो खास पर्सन के लिए ही बनवाए जाते हैं। तो बेटी को ऐसा कोई गिफ्ट इस मौके पर दें जिससे उन्हें स्पेशल फील हो। इसके लिए उनकी फोटो वाली कोई स्केचिंग फ्रेम करवाकर, की-रिंग या बड़े से कैनवस पर खूबसूरत पिक्चर्स वाला कोलॉज, कुशन वगैरह गिफ्ट किए जा सकते हैं।जूलरीज़ का शौक भी ज्यादातर महिलाओं को होता है तो अगर आपकी बेेटी को भी स्टाइलिश और ट्रेंडी जूलरीज़ का शौक है तो उन्हें रिंग से लेकर नेकलेस या फिर मीनकारी झुमके गिफ्ट करने का आइइिया एकदम बेस्ट रहेगा।अगर आपकी बेटी घूमने-फिरने की शौकीन है तो उसे तरह-तरह की ट्रैवल एक्सेसरीज़ गिफ्ट कर सकते हैं। जिनमें बैकपैक से लेकर स्नो बूट्स, फीमेल यूरिनेशन डिवाइस, कंप्रेस्ड टॉवल, टूथपेस्ट टेबलेट्स जैसा कुछ यूनीक गिफ्ट करें। जो ट्रैवल फ्रीक्स के लिए बहुत ही काम के होते हैं।

Related posts

फिट रहने के लिए रोजाना व्यायाम

GIL TV News

गर्मियों में सूखे होंठों से राहत दिलाएगा बर्फ, जानिए इसे लगाने के अन्य फायदे

GIL TV News

मानसून में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया से बचने के लिए ये टिप्स

GIL TV News

Leave a Comment