राजनीति

अखिलेश यादव की मांग, कोरोना की मुफ्त जांच, मुफ्त टीका और मुफ्त इलाज हो

राजनीति (GIL TV) लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर नाकामी का आरोप लगाते हुए प्रदेश सरकार से कोविड-19 की मुफ्त जांच, मुफ़्त टीका और के मरीजों के मुफ्त इलाज की मांग की है। सपा प्रमुख ने रविवार को ट्वीट के जरिये अपनी मांग रखी। उन्होंने ट्वीट में कहा सपा की मांग, मुफ्त जांच, मुफ्त टीका, मुफ्त इलाज। यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कोरोना के भयावह काल में जब उत्तर प्रदेश और देश दवाओं एवं ऑक्सीजन तक के लिए तड़प रहा है, कालाबाजारी की खबरें सरकार की नाकामी का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा, सपा टीके के दामों में एकरूपता की जगह देशभर में त्वरित व मुफ्त टीकाकरण की मांग करती है।

Related posts

अब मिशन दक्षिण को अंजाम देने में जुटी भाजपा

GIL TV News

डीके शिवकुमार या सिद्धारमैया, कर्नाटक में कांग्रेस किसे बनाएगी मुख्यमंत्री?

GIL TV News

BJP ने कहा- बजट किसान, गरीब-युवाओं को समर्पित

GIL TV News

Leave a Comment