देश – विदेश

सीमा पर जारी तनाव के बीच कोरोना काल में छठी बार आज PM मोदी देश को करेंगे संबोधित

देश – विदेश (GIL TV)  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की शाम यानी आज राष्ट्र को संबोधित करेंगे। उनका यह संबोधन ऐसे समय हो रहा है जब पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून को 20 भारतीय सैन्यकर्मियों के वीरगति को प्राप्त होने के बाद भारत और चीन के बीच तनाव चरम पर है। यह संबोधन ऐसे समय भी हो रहा है जब देश कोविड-19 महामारी के रोज बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन में ढील के ‘अनलॉक-2’ में प्रवेश करने जा रहा है जिसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार रात दिशा-निर्देश जारी किए। प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार रात ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (मंगलवार) शाम चार बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे।’’ देश में कोविड-19 के प्रकोप के बीच प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम यह छठा संबोधन होगा। मोदी ने पिछली बार देश को 12 मई को संबोधित किया था जब उन्होंने अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के वित्तीय पैकेज की घोषणा की थी। रविवार को प्रसारित हुए ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मोदी ने कहा था कि भारत ने लद्दाख में अपनी भूमि पर बुरी नजर डालने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

Related posts

अफगानिस्‍तान में सरकार गठन के साथ ही शुरू हो गई हैं तालिबान की चुनौतियां

GIL TV News

कीव पर बढ़त बनाए हुए है रूसी सेना

GIL TV News

क्या तोक्यो ओलंपिक होंगे?

GIL TV News

Leave a Comment