Uncategorized

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सीईओ केविन रॉबर्ट्स ने दिया इस्तीफा

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ केविन राबटर्स ने मंगलवार को पद से इस्तीफा दे दिया जिनकी जगह टी20 विश्व कप के मुख्य कार्यकारी निक हॉकली को अंतरिम प्रभार दिया गया है। यह बदलाव ऐसे समय में हुआ है जब कोरोना वायरस महामारी के कारण बोर्ड आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने लाइव स्ट्रीम के जरिये बताया कि पिछले कुछ महीने से परेशानी का सबब बने इस व्यवधान के बाद बोर्ड को आगे बढने के लिये ताजा नेतृत्व की जरूरत है। सीए ने एक बयान में कहा ,‘‘सीए बोर्ड ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।आईसीसी टी20 विश्व कप के मुख्य कार्यकारी निक हॉकली तुरंत प्रभाव से अंतरिम मुख्य कार्यकारी होंगे।’’ उन्होंने एक बयान में कहा ,‘‘ बाकी राष्ट्रीय खेलों की तरह क्रिकेट बदलाव के दौर से गुजर रहा है। हाल ही के महीनों में कोरोना महामारी ने अनिश्चितता पैदा कर दी है।पूरा क्रिकेट जगत इससे प्रभावित है और कुछ कड़े फैसले लेने पड़ रहे हैं।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ केविन ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है। उन्होंने हमेशा खेल को सर्वोपरि रखा। हम उन्हें भविष्य के लिये शुभकामना देते हैं।

Related posts

लक्खा सिधाना पर एक लाख रुपये का इनाम, 4 राज्यों में छापेमारी

GIL TV News

गोवा विधानसभा का बजट सत्र 24 मार्च से लेकर 16 अप्रैल तक चलेगा

GIL TV News

लखनऊ एयरपोर्ट पर जमीन पर बैठे भूपेश बघेल

GIL TV News

Leave a Comment