Life Style

थायराइड के लक्षण और कैसे इससे बचें

थायराइड की बीमारी तेजी से पांव पसार रही है। इस बीमारी में वजन बढ़ने के साथ ही हार्मोन भी गड़बड़ा जाते हैं। महिलाएं सबसे ज्यादा थायराइड की बीमारी की चपेट में आती हैं। यह बीमारी थायराइड ग्रंथि के बढ़ने की वजह से होती है। यह ग्रंथि तितली के आकार की होती है, जो कि शरीर की कई जरूरी गतिविधियों को नियंत्रित करती है।  थायराइड ग्रंथि टी3 और टी4 थायरॉक्सिन हार्मोंन का निर्माण करती है जो कि सांस, ह्रदय गति, पाचन तंत्र और शरीर के तापमान पर सीधा असर करती है। साथ ही ये हड्डियों, मांसपेशियों व कोलेस्ट्रॉल को भी नियंत्रित करते हैं। जब शरीर में ये हार्मोंस असंतुलित हो जाते हैं, तो वजन कम या ज्यादा होने लगता है, इसे ही थायराइड की समस्या कहते हैं। यह एक साइलेंट किलर बीमारी है क्योंकि इसके लक्षण फौरन सामने नहीं आते हैं।

Related posts

बेस्ट-इन-क्लास फीचर्स, एडवांस 5G और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी Redmi Note 11 Pro को बनाते हैं खास

GIL TV News

बच्चों को भी हो सकती है हाई बीपी की समस्या, इन लक्षणों को बिल्कुल न करें इग्नोर

GIL TV News

वायु प्रदूषण को लेकर सामने आई एक और चिंताजनक बात

GIL TV News

Leave a Comment