दिल्ली / एनसीआर

मोदी 2.0 का बजट 2020 पेश

दिल्ली / एनसीआर (giltv) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का आम बजट पेश किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम टैक्सपेयर्स को बेहद बड़ी राहत दी है। उन्होंने टैक्सपेयर्स को टैक्स में भारी छूट दी है। अब 5 लाख रुपये से 7.5 लाख रुपये की आमदनी वालों को 20 फीसदी की जगह 10 फीसदी का टैक्स देना होगा। रेलवे के लिए इस बार ज्यादा बड़े एलान तो नहीं किए पर 150 प्राइवेट ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है। सरकार ने बजट में ऐलान किया कि लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) का कुछ हिस्सा बेचा जाएगा।  टैक्स स्लैब में बड़े बदलावटैक्स छूट का लाभ लेना या नहीं,वैकल्पिक हुआ।LIC में सरकार अपने शेयर बेचेगी।बैंक डूबा तो 5 लाख तक की वापसी की गारंटी।10 प्रतिशत नॉमिनल GDP का लक्ष्य।घरों में बिजली के प्रीपेड मीटर लगेंगे।शिक्षा में विदेशी निवेश का रास्ता साफ।PPP मॉडल से 5 स्मार्ट सिटी बनेंगे।तेजस जैसी 150 प्राइवेट ट्रेन चलेंगी।ऑप्टिकल फाइबर से 1 लाख पंचायत जुड़ेंगे।

Related posts

दिल्ली पहुंचे भूपेश बघेल; सिंहदेव के साथ मतभेदों को कांग्रेस नेतृत्व के समक्ष उठाये जाने की संभावना

GIL TV News

एचसी ने एमसीडी से कहा टीचरो को सेलरी दे

GIL TV News

केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल का भी विभाग बदला, अब स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की जिम्मेदारी

GIL TV News

Leave a Comment