दिल्ली / एनसीआर

सुनील यादव ही रहेंगे अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मैदान में

दिल्ली / एनसीआर (giltv) दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी के सुनील यादव ही भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार होंगे। बीजेपी ने केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार बदलने की खबरों को खारिज कर दिया है। दिल्ली बीजेपी के प्रभारी श्याम जाजू ने कहा कि हमने फैसला किया है कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सुनील यादव को ही लड़ाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हम आश्वस्त है कि आगामी चुनाव में सुनील यादव जीत हासिल करेंगे। इससे पहले समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी थी कि बीजेपी नए उम्मीदवार पर विचार कर रही है। एजेंसी ने कहा था कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सुनील यादव की जगह किसी नए उम्मीदवार को उतार सकती है। मगर अब यह कन्फर्म हो गया है कि बीजेपी केजरीवाल के खिलाफ सुनील यादव को ही उम्मीदवार बनाएगी। बता दें कि आज दिल्ली चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है। गौरतलब है कि नई दिल्ली विधानसभा सीट से अब आम आदमी पार्टी की ओर से अरविंद केजरीवाल, बीजेपी की ओर से सुनील यादव और कांग्रेस की ओर से रोमेश सभरवाल चुनाव लड़ रहे हैंं। 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा के लिए बीजेपी ने सारे उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। 

Related posts

सपा MLA राकेश प्रताप की गुंडई, गौरीगंज कोतवाली में पुलिस के सामने बीजेपी प्रत्याशी के पति को पीटा

GIL TV News

वायुसेना प्रमुख ने कहा- पीड़िता का नहीं हुआ ‘टू-फिंगर टेस्ट’, आरोपी के खिलाफ होगी उचित कार्रवाई

GIL TV News

ज्ञानवापी मामला: वाराणसी की अदालत ने ‘शिवलिंग’ पूजा की मांग वाली याचिका पर फैसला 17 नवंबर तक टाला

GIL TV News

Leave a Comment