Spiritual/धर्म

मकर संक्रांति

Spiritual/धर्म (giltv) हिन्दुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक मकर संक्रांति इस साल 15 जनवरी को मनाया जाएगा। मकर संक्रांति को दान-पुण्य का महापर्व भी माना जाता है। हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार यदि किसी वर्ष मकर संक्रांति का पर्व शाम को पड़ता है तो इसे अगले दिन मनाया जाता है। यह वजह है कि इस वर्ष मकर संक्रांति को 15 जनवरी को मनाई जाएगी। मकर संक्रांति के दिन दान-पुण्य का विशेष महत्व बताया जाता है। मान्यताओं के अनुसार इस दिन दान करने से व्यक्ति को उसका अभीष्ट लाभ मिलता है। मकर संक्रांति के दिन बनने वाले प्रसाद को लेकर भी कई नियम बताए गए हैं। आइए जानते हैं दान-पुण्य और प्रसाद से जुड़े क्या हैं यह खास नियम। 

Related posts

सर्वाधिक पूजा श्री हनुमानजी की हीं होती है

GIL TV News

बच्चे को बुरी नजर से बचाता है काला टीका, जानें इसके वैज्ञानिक और धार्मिक कारण

GIL TV News

चैत्र प्रतिपदा से शुरू हो रहा हिंदू नववर्ष 2079, इन 3 राजयोग से होगा भाग्योदय

GIL TV News

Leave a Comment