मनोरंजन

पॉवरफुल है दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी की ‘छपाक’

मनोरंजन (giltv) फिल्म ‘छपाक’ कहानी है लक्ष्मी अग्रवाल नाम की युवती की जो अप्रैल, 2005 में दिल्ली में एसिड अटैक का शिकार हुईं थी। फिल्म में दीपिका द्वारा निभाए गए किरदार का नाम मालती है। मालती 12वीं की छात्रा रहती है, जब पड़ोस का एक लड़का बशीर खान उसे शादी के लिए प्रपोज करता है। मालती का इंकार सुनते ही वह बदला लेने की ठानता है और एक दिन रास्ते में मालती पर तेजाब से हमला कर देता है। एक पल में मालती की जिंदगी बदल जाती है। हमले के कारण मालती को कई शारीरिक, मानसिक और सामजिक पीड़ा से गुजरना पड़ता है। इतना ही नहीं, न्याय की उम्मीद में उसे कानूनी रूप से भी काफी संघर्ष करना पड़ता है। कभी अपने दिल मे सिंगर बनने का सपना देखने वाली मालती अब दूसरों की नजरों में एक बेचारी और असहाय नजर आती है। हालांकि एसिड का असर मालती के सपनों पर नहीं पड़ता वह दोगुने जोश और लगन के साथ वह अपने सपनों को पाने और जिंदगी की जरूरतों को पूरा करने के लिए वह अच्छी नौकरी की तलाश करती है। वह जानती है कि वह मेहनती और प्रतिभावान है, दुनिया मानती है कि वह बहुत कुछ कर सकती है। लेकिन उसे मौका देने से कतराती है। क्यों? क्योंकि उसका चेहरा एसिड फेंके जाने की वजह से विकृत और बदसूरत है। वह समाज के खूबसूरती के मापदंड पर खरी नहीं उतरती। 

Related posts

Nupur Sanon ने 2021 के आखिरी दिन की अब तक की सबसे ‘बोल्ड’ तस्वीर शेयर, फैंस ने कहा

GIL TV News

राहुल द्रविड़ ने कानपुर में मैच के बाद बांटे हजारों रुपये

GIL TV News

आलिया का खुलासा, पिता अनुराग कश्यप से प्रेग्नेंसी, ड्रग्स और रोमांस के मुद्दे पर बात करने पर लोगों ने किया था ट्रोल

GIL TV News

Leave a Comment