Fashion

कई तरह के होते हैं आईलाइनर

Fashion (giltv) सुंदर आंखें आपके चेहरी की सुंदरता को कई गुना बढ़ा देती हैं, तभी तो आजकल लड़कियां आई मेकअप पर बहुत ध्यान देती हैं। काजल के साथ ही यदि आई मेकअप में कोई और चीज़ सबसे अहम है तो वह है आईलाइनर। आजकल मार्केट में तरह-तरह के आईलाइनर उपलब्ध में, ऐसे में शायद आप कन्फ्यूज़ हो सकती हैं कि कौन सा लाइनर आपके लिए बेस्ट होगा। आपकी कन्फ्यूज़न दूर करने लिए हम आपको बताने जा रहे हैं अलग-अलग तरह के लाइनर और उसके इस्तेमाल के बारे में। पेंसिल या काजल लाइनर बेसिक आईलाइनर है जिससे शायद हर किसी ने लाइनर लगाने की शुरुआत की होगी। यदि आपको लाइनर लगाने नहीं आता और सीखने की कोशिश कर रही हैं, तो आपके लिए पेंसिल लाइनर ठीक रेहगा। ध्यान रहे यदि लाइनर लगाते समय आपका हाथ बहुत हिलता है तो नुकीली पेंसिल की बजाय गोल नोक वाली पेंसिल लें, इससे लगाते वक्त पेंसिल के आंखों में चुभने का डर नहीं रहेगा।

Related posts

बड़े फोरहेड को कैसे दिखाएं छोटा

GIL TV News

पतले हैं बाल तो भूलकर भी ना करें यह मिसटेक्स

GIL TV News

100% टॉक्सिन फ्री सुपर स्मेली फेस पैक

GIL TV News

Leave a Comment