Fashion

घर पर कुछ इस तरह करें वैक्सिंग

Fashion (giltv) अनचाहे बालों को हटाने के लिए यूं तो कई तरह की तकनीक अपनाई जाती है, लेकिन वैक्सिंग को इसमें अच्छा माना जाता है। अधिकतर लड़कियां पार्लर में जाकर वैक्स करवाना पसंद करती हैं। ऐसा करने से आपको भले ही काफी अच्छे रिजल्ट मिलते हों, लेकिन इसमें आपके काफी पैसे खर्च हो जाते हैं। वहीं दूसरी ओर, कुछ लड़कियां पैसे बचाने के लिए घर पर वैक्सिंग करती हैं, लेकिन यह उनके लिए काफी झंझट भरा हो सकता है। कई बार सही तरह से वैक्स ना होने पर मनचाहा रिजल्ट भी नहीं मिलता। अब आप सोच रही होंगी कि ऐसा कौन सा रास्ता है, जिसमें आपके पैसे भी बच जाए और आपको ज्यादा झंझट भी ना हो तो आप बीन्स वैक्स का इस्तेमाल करें। बीन्स वैक्स वास्तव में वैक्स ही है, लेकिन यह आपको मार्केट में पैकेट में बीन्स के रूप में मिलेगी और इसलिए इसे बीन्स वैक्स कहा जाता है। इसके इस्तेमाल का सबसे अच्छा तरीका है कि आप इसे आसानी से अप्लाई कर सकती हैं। साथ ही यह बीन्स की तरह होती है तो इन्हें रखना भी काफी आसान होता है बीन्स वैक्स को भी आपको पहले नार्मल वैक्स की तरह गर्म करना होता है। बीन्स वैक्स को गर्म करने के लिए मार्केट में अलग से मशीन मिलती है। बस आप उसमें जितनी वैक्स इस्तेमाल करनी हैं, डालें और गर्म करें। अगर आपके पास मशीन नहीं है तो आप किसी बाउल में वैक्स डालकर माइक्रोवेव की मदद से भी उसे पिघलाकर गर्म कर सकती हैं।

Related posts

त्योहारों के उल्लास में लोगों की बेपरवाह भीड़ पर कोरोना की नजर..

GIL TV News

बर्थडे पर शिबानी दांडेकर ने बनवाया बॉयफ्रेंड फरहान अख्तर के नाम का टैटू

GIL TV News

Sophie Choudry की बिकिनी फोटोज़ ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा

GIL TV News

Leave a Comment