Fashion

ब्लैकहेड्स करना है दूर तो अपनाएं आसान तरीके

Fashion (giltv) हर किसी का सपना होता है साफ-सुथरी बेदाग त्वचा का, लेकिन कभी पिंपल्स तो कभी ब्लैकहेड्स आपकी खूबसूरती चुरा लेता है। आजकल धूल-मिट्टी, प्रदूषण और गलत खानपान की वजह से भी ब्लैकहेड्स की समस्या होती है। यदि आप भी बार-बार होने वाले ब्लैकहेड्स से परेशान हैं और क्लिनअप कराने के कुछ ही दिनों बाद ब्लैकहेड्स फिर से हो जाते हैं, तो आपके लिए ये घरेलू उपाय बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं। ब्लैकहेड्स की समस्या दूर करने में अंडे का सफेद भाग बहुत मददगार होता है। इसके लिए एक अंडे के सफेद भाग में एक चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर मास्क की तरह लगाएं। सूख जाने पर गुनगुने पानी से धो लें। हफ्ते में एक या दो बार ऐसा करने पर ही फर्क नज़र आने लगेगा। इतना ही नहीं यह स्किन के एक्स्ट्रा ऑयल को भी साफ कर देता है। ब्कहेड्स निकालने के साथ ही यह स्किन पोर्स को टाइट भी करता है। इस फेस मास्क से चेहरे पर निखार भी आता है।
एक चम्मच दालचीनी के पाउडर में नींबू के रस की कुछ बूंदे डालकर पेस्ट बनाएं और ब्लैकहेड्स वाले हिस्स पर लगाएं। 20 मिनट बाद पानी से धो लें। यह त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। नींबू में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स और पिंपल्स को दूर करने में मददगार होते हैं। जबकि दालचीनी स्किन पोर्स को टाइट करने, त्वचा को जवां और चेहरे का निखार बनाए रखने में मदद करती है। बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में 3-4 बार लगाएं। सेंसिटिवि स्किन वालों को यह पेस्ट लगाने से पहले त्वचा के एक छोटे से हिस्से पर लगाकर ट्राई कर लेना चाहिए कि किसी तरह की प्रतिक्रिया तो नहीं हो रही।

Related posts

फटी एड़ियों को यूं सॉफ्ट बनाएं

GIL TV News

परफेक्ट आईलाइनर आंखों को बनाएगा Magical, लगाते समय रखें इन Tips का ध्यान

GIL TV News

फ्रिक्शनल थेरेपी क्या है

GIL TV News

Leave a Comment