दिल्ली / एनसीआर

गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक कंपनी में लगी भीषण आग, दमकल की दो गाड़ियां मौजूद

 गाजियाबाद। जिले के ट्रॉनिका सिटी इंडस्ट्रियल एरिया के सेक्टर A-2 में स्थित एक कंपनी में शनिवार दोपहर आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां भेजी गई। आग दो मंजिला इमारत के भूतल में लगी थी। जिस कंपनी में आग लगी है, उसका नाम ऑरो फ्रूट एंड वीकेसी नट प्रा. लि. है। इसका मालिक शेखर जैन हैं।

आग की तीव्रता को देखते हुए तत्काल मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने साहिबाबाद और वैशाली फायर स्टेशन से दो वाहन रवाना किए। मोटर फायर इंजन से पंपिंग कर हौज पाईप फैलाकर फायर सर्विस यूनिट ने तुरंत आग पर पानी डालना शुरू किया। इसके अलावा नजदीकी फैक्ट्रियों में स्थापित अग्निशमन व्यवस्था और रिजर्व वाटर टैंक का प्रयोग करके आग को बुझाना शुरू किया।

घटना में कोई शख्स घायल नहीं

उन्होंने बताया कि दोपहर करीब दो बजे आग काबू पा लिया गया। घटना में किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इस भवन में मानकों के अनुसार कोई अग्निशमन व्यवस्था नहीं की गई थी। इस अग्निशमन एवं बचाव कार्य के दौरान मुख्य अग्निशमन अधिकारी, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद भी निर्देशन एवं पर्यवेक्षण के लिए मौके पर मौजूद रहे। वहीं स्थानीय पुलिस टीम भी सहयोग कर रही थी।

 

Related posts

सिसोदिया पर अब विरोधियों की जासूसी का मामला

GIL TV News

दुनिया के शीर्ष-20 अमीरों की सूची से बाहर हुए अदाणी

GIL TV News

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ईरान, इंडोनेशिया के विदेश मंत्रियों के साथ बातचीत की

GIL TV News

Leave a Comment