Featured

सोने-चांदी के नए रेट हुए जारी, वायदा में महंगा हुआ गोल्ड तो सस्ती हो गई सिल्वर

आज भी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने –चांदी की नई कीमतें जारी हो गई है। कारोबारी दिनों में एमसीएक्स के आधार पर इनकी कीमतें तय की जाती है। आज वायदा कारोबार में सोना की कीमतों में तेजी को चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिली है।

वायदा कारोबार में सोना

वायदा कारोबार में बुधवार को सोने की कीमत 34 रुपये बढ़कर 65,617 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, अप्रैल डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 34 रुपये या 0.05 प्रतिशत बढ़कर 65,617 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 12,636 लॉट का कारोबार हुआ।

विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों द्वारा ताजा पोजीशन बनाए जाने से सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना वायदा 0.08 प्रतिशत बढ़कर 2,183 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गया।

Related posts

तिरंगी रोशनी में नहा उठे स्‍मारक, काश हर रात हो ऐसा

GIL TV News

Voter ID Card यूजर ध्यान दें!

GIL TV News

कल स्वतंत्रता सेनानी पंडित राजकुमार शुक्ल जी की जयंती

GIL TV News

Leave a Comment