business दिल्ली / एनसीआर

एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में हुआ इजाफा, अब चुकाने होंगे इतने रुपये

तेल वितरण कंपनियों की ओर से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 7 रुपये का इजाफा किया गया है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर का दाम बढ़कर 1,773 रुपये से बढ़कर 1780 रुपये प्रति किलो गया है।
कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर का दाम बढ़कर 1882.50 रुपये हो गया है जो पहले 1875.50 रुपये था। मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1732 रुपये हो गई है जो पहले 1725 रुपये थी। चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1937 रुपये से बढ़कर 1944 रुपये हो गई है।
इससे पहले जून में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम जून में 83 रुपये और मई में 172 रुपये की कटौती की गई है।
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में एलपीजी गैस की कीमतें समान बनी हुई हैं।
घरेलू एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 1103 रुपये, कोलकाता में 1129 रुपये, मुंबई में 1102.50 रुपये और चेन्नई में 1118.50 रुपये है।
बता दें, देश में आखिरी बार घरेलू एलपीजी गैंस के दाम में बदलाव एक साल पहले हुआ है। उस दौरान 14 किलो के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा किया गया था। इसके बाद कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है।
अन्य शहरों में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें
1.नोएडा – 1100.50 रुपये
2.गुरुग्राम – 1111.50 रुपये
3.बेंगलुरु – 1105.50 रुपये
4.भुवनेश्वर – 1129.00 रुपये
5.चंडीगढ़ – 1,112.50 रुपये
6.हैदराबाद – 1,155.00 रुपये
7.जयपुर – 1,106.50 रुपये
8.लखनऊ – 1,140.50 रुपये
9.पटना – 1,201.00 रुपये
10.अमृसर – 1,144 रुपये
11.लुधियाना – 1,130 रुपये
12.इंदौर – 1,131 रुपये
13.भोपाल- 1,108.50 रुपये
14.पुणे – 1,106 रुपये
15.उदरपुर – 1,134.50 रुपये

Related posts

दिल्ली हिंसा पर बोले अरविंद केजरीवाल

GIL TV News

दिल्ली में जल्‍द शुरू हो सकती है मेट्रो सेवा

GIL TV News

प्रधान मंत्री Cricket Stadium की रखेंगे आधारशिला, इन कार्यक्रमों में लेंगे भाग

GIL TV News

Leave a Comment