दिल्ली / एनसीआर

बनारस में बवाल! अधिग्रहण के लिए पहुंचे अधिकारियों पर भीड़ ने किया पथराव, पुलिस ने किसानों पर बरसाईं लाठियां

ट्रांसपोर्ट नगर के लिए भू- चिह्नांकन का विरोध कर रहे किसानों पर पुलिस ने मंगलवार सुबह लाठियां बरसाई। कई किसान और पुलिस कर्मी घायल हो गए। महिलाएं भी जख्मी हुई हैं। मोहन सराय के बैरवन करनाडांडी में जमीन का चिह्नांकन करने पहुंचे वीडीए व राजस्व कर्मियों पर पथराव किए जाने पर पुलिस ने मोर्चा संभाला और लाठीचार्ज कर दिया। विकास प्राधिकरण व राजस्व विभाग की टीम पूर्व में मुआवजा ले चुके किसानों की जमीन का सीमांकन करने पहुंची थी।
विवार को सीमांकन के लिए गयी टीम को भारी विरोध झेलना पड़ा था। किसानों ने “विकास प्राधिकरण मुर्दाबाद, किसान एकता जिंदाबाद”का नारा लगते हुए वीडीए व राजस्व विभाग के कर्मियों को खदेड़ दिया था। साथ ही इस कार्रवाई को भू अधिग्रहण कानून 2013 का उल्लंघन करार दिया था।
जमीन पैमाइश के लिए पहुंचे थे अधिकारी
साथ ही सोमवार को बैठक कर किसान महापंचायत का निर्णय लिया था। फैसले के अनुसार, मंगलवार को किसान संघर्ष समिति के बैनर तले मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर योजना से प्रभावित बैरवन , कन्नाडाडी, मोहन सराय एवं मिल्कीचक के किसान मोहनसराय हाईवे के पास जुटे थे।
इस बीच वीडीए व राजस्व विभाग के कर्मचारी भारी पुलिस बल के साथ जमीन की पैमाइश के लिए पहुंचे। इसकी जानकारी मिलते ही किसान भड़क उठे। वाद-वाद के बीच पुलिस सख्त हुई तो पथराव शुरू कर दिया। इस पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं।

Related posts

हटिया झारसुगुड़ा मेमू में लगी आग, सफर कर रहे युवक की सूझबूझ से टला हादसा

GIL TV News

‘पहले होती थी ‘अटकी लटकी भटकी’ योजनाओं के बारे में चर्चा

GIL TV News

देश के हर शिक्षा मंत्री को करना चाहिए ये घोटाला – मनीष सिसोदिया

GIL TV News

Leave a Comment