राजनीति

गहलोत का चुनावी दांव, गरीबों को 500 रुपये में सिलेंडर

खास बातें

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज विधानसभा में पुराना बजट भाषण पढ़ दिया। करीब 6 मिनट तक वे पुराना बजट पढ़ते रहे, तब महेश जोशी ने उनके कान में आकर कुछ कहा। इस दौरान विपक्ष ने भारी हंगामा शुरू कर दिया।

लाइव अपडेट

03:27 PM, 10-FEB-2023

सोशल सिक्योरिटी स्कीम
सीएम गहलोत ने कहा-मानव जीवन में तब तक शांति स्थापित नहीं हो सकती, जब तक सभी मानवों का सुखमय समान अधिकार सुनिश्चित होता है, यह शुभ वार ऐसा हो, ना ही इसमें किसी को अधिक ना ही कम मिले। हमारी सरकार ने सोशल सिक्योरिटी स्कीम लागू की है। इसके लिए 100 करोड़ रुपए का शिफ्ट फंड बनाने की घोषणा करता हूं।

  • वैट विवाद के लिए एमनेस्टि योजना को बढ़ावा देगी सरकार
  • बुजुर्ग पेंशन योजना 5000 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 10 हजार रुपए प्रतिमाह की गई
  • 50 लाख तक के फ्लैट खरीदने पर स्टाम्प ड्यूटी में 2 फीसदी छूट
  • रिसर्च करने वाले स्टूडेंट्स को 30 हजार रुपए हर महीने मदद सरकार देगी
  • जीएसटी एक्ट में रिफंड के लिए समय सीमा 3 सप्ताह की गई

सीएम अशोक गहलोत ने करीब साढ़े तीन घंटे तक बजट भाषण पढ़ा। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने सदन की कार्यवाही सोमवार 13 फरवरी सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

03:08 PM, 10-FEB-2023

विधानसभा में सीएम गहलोत की बातें…

  • सीएम अशोक गहलोत ने आगामी साल में कोई नया टैक्स नहीं लगाया
  • मोटर वाहनों पर 31 दिसंबर 2022 तक का टैक्स जमा कराने पर ब्याज और पेनाल्टी माफ
  • पेंशन राशि में हर साल 15 प्रतिशत की अपने आप बढ़ोतरी होगी
  • पदोन्नति के सभी पदों को भरने के लिए कार्मिकों को प्रमोशन के लिए वांछित सेवा अवधि और निचले पद पर अनुभव अवधि में 2 साल की छूट मिलेगी
  • खेल कोच के 100 पद क्रिएट होंगे
  • जोधपुर में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी पर 500 करोड़ रुपए खर्च होंगे
  • महिला संचालित ऑटो रिक्शा, टैक्सी के परमिट निशुल्क करने की घोषणा
  • डीएलसी टैक्स घटाकर 5 फीसदी करने की घोषणा
  • जोधपुर, उदयपुर और कोटा में 10-10 करोड़ रुपए की लागत से प्लेनेटेरियम (तारामंडल) का निर्माण कराया जाएगा
  • एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) पर वैट घटाकर 2 फीसदी किया
  • मेले में रोडवेज बस में जाने वाले श्रद्धालुओं को 50 फीसदी की छूट किराए में मिलेगी
  • 2 साल में 50 हजार किसानों के खेत पर तालाब बनाए जाएंगे
  • स्टाम्प ड्यूटी पूरी तरह से माफ करने की घोषणा
  • रिन्यूएबल एनर्जी उपभोक्ताओं को राहत देते हुए विद्युत कर 60 पैसे प्रति यूनिट से घटाकर 40 पैसे प्रति यूनिट

Related posts

PM मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि की 9वीं किस्त

GIL TV News

बदमाशों के हौसले बुलंद, छपरा में RJD नेता का अपहरण, स्कॉर्पियो से आए थे किडनैपर

GIL TV News

उत्तर प्रदेश की राजनीति पर अब रहेगा अखिलेश यादव का फोकस

GIL TV News

Leave a Comment