दिल्ली / एनसीआर

खिड़की को नुकसान पहुंचा ट्रेन में घुसी लोहे की रॉड, यात्री के गर्दन के हुई आर-पार, ऑन स्पॉट मौत

देश में कई बार ऐसी खबरें आती हैं, जो वाकई में हैरान करने वाली होती हैं। ऐसी ही एक खबर अलीगढ़ से आ रही है। जानकारी के मुताबिक ट्रेन में सफर कर रहे 35 वर्षीय एक शख्स की मौत हो गई है। मौत का कारण लोहे की रॉड लगना है। हालांकि, उस शख्स की कोई गलती नहीं थी। बस वह रेलवे में सफर कर रहा था। घटना नीलांचल एक्सप्रेस की है। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक नीलांचल एक्सप्रेस में कोने की सीट पर बैठे एक यात्री की मौत हो गई है। मौत का कारण बताते हुए रेलवे ने कहा कि ट्रैक के काम में इस्तेमाल की जा रही लोहे की रॉड खिड़की को नुकसान पहुंचा कर सीधे ट्रेन में घुस गई थी। इसके बाद बैठे यात्री के गर्दन में लग गई। रॉड गर्दन के आर-पार हो गई। इसके बाद यात्री की मौके पर ही मौत हो गई।रेलवे ने यह भी बताया है ट्रेन को अलीगढ़ जंक्शन पर रोक कर शव को जीआरपी को सौंप दिया गया है। रेलवे की ओर से इस को लेकर जांच भी की जा रही है। हालांकि, कहीं ना कहीं यह बड़ी लापरवाही का नतीजा है। दरअसल, ट्रैक पर मरम्मत का काम चल रहा था। ट्रेन को आता देख किसी ने लोहे की रॉड को साइड में रख दिया था। हालांकि, लोहे की रॉड ने खिड़की को नुकसान पहुंचाते हुए सीधे ट्रेन में घुसने के बाद एक यात्री के जीवन को खत्म कर दिया है। घटना के बाद स्थानीय पुलिस जांच में जुट गई थी। काफी देर तक ट्रेन को वहां रोका गया था। इसकी वजह से यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अब पुलिस इस मामले को लेकर पूरी तरीके से जांच कर रही है। घटना अलीगढ़ जिले के सोमना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर की है। सेकंड क्लास की सीट नंबर 15 पर बैठा एक यात्री लोहे की रॉड की वजह से मर गया है। लोहे की रॉड उसके गर्दन से होकर आर-पार हो गई। जानकारी के मुताबिक यात्री सुल्तानपुर का रहने वाला है। उसका नाम हरिकेश दुबे है। उसके शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related posts

हथियारों के लिए दूसरों के भरोसे नहीं रह सकता भारत-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

GIL TV News

‘बाल विवाह मुक्‍त भारत’ अभियान के तहत 300 जिलों में जलाए गए दीये

GIL TV News

कर्नाटक में बेटे ने की पिता की हत्या

GIL TV News

Leave a Comment