दिल्ली / एनसीआर

श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट पूरा

दिल्ली के महरौली इलाके में हुए श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का आज गुरुवार को नार्को टेस्ट हुआ। आफताब को नार्को टेस्ट के बाद ऑब्जरवेशन में रखा गया। रोहिणी स्थित अंबेडकर अस्पताल में करीब दो घंटे तक आफताब का नार्को टेस्ट चला। अब रिपोर्ट का इंतजार रहा है। उम्मीद है कि नार्को टेस्ट से पुलिस को कुछ अहम जानकारियां मिलेंगी। टेस्ट के दौरान अंबेडकर अस्पताल के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे। डॉ नवीन कुमार के नेतृत्व में सात डॉक्टरों की टीम ने नार्को टेस्ट किया। इससे पहले, मंगलवार को पॉलीग्राफ टेस्ट में आफताब ने श्रद्धा की हत्या और शव के टुकड़े फेंकने की बात कबूल की थी। वहीं, श्रद्धा हत्याकांड मामले में आफताब की मनोचिकित्सक महिला दोस्त ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि वह आफताब के घर दो बार गई थी, लेकिन उसे एक बार भी नहीं लगा कि घर में शव के टुकड़े रखे हुए हैं। उसे श्रद्धा की हत्या की जानकारी नहीं थी।आफताब ने महिला को श्रद्धा की अंगूठी गिफ्ट में दी थी जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया था। पुलिस के अनुसार, आफताब ने 18 मई को श्रद्धा की हत्या कर शव के टुकड़े कर दिए थे। आफताब ने महिला को श्रद्धा की अंगूठी गिफ्ट में दी थी जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया था। पुलिस के अनुसार, आफताब ने 18 मई को श्रद्धा की हत्या कर शव के टुकड़े कर दिए थे। सिर व धड़ को करीब छह माह तक फ्रिज में रखे थे, इन्हें 18 अक्तूबर को छतरपुर के जंगल में फेंका गया था। पुलिस को अभी तक सिर व धड़ नहीं मिला है। श्रद्धा की हत्या करने के बाद आफताब ने महिला दोस्त से डेट करना शुरू कर दिया था।दोनों की मुलाकात उसी बंबल डेटिंग एप से हुई थी, जिससे श्रद्धा व आफताब मिले थे। महिला अक्तूबर में दो बार आफताब के छतरपुर स्थित किराये के फ्लैट पर आई थी, लेकिन उसे भनक तक नहीं लगी कि श्रद्धा के शव के टुकड़े घर में रखे हुए हैं।

Related posts

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंगः एक्शन मोड में मुंबई पुलिस, अब घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल के मालिक से हुई पूछताछ; ये आया सामने

GIL TV News

दिल्ली मेट्रो के यात्रियों की परेशानी शुरू, स्टेशनों के बाहर लगी लंबी कतार

GIL TV News

5 दिन से लापता रिसेप्शनिस्ट की हत्या, बीजेपी के नेता के बेटा समेत 3 गिरफ्तार

GIL TV News

Leave a Comment