राजनीति

राज्य सरकार से नहीं संभल रही बंगाल की स्थिति! दिलीप घोष ने कहा- लोग पलायन कर रहे हैं

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि लोग पलायन कर रहे हैं। आज पुलिस इसलिए खड़ी है क्योंकि बीजेपी के नेता लोगों के साथ खड़े होंगे। पुलिस के सामने ही सारी घटना घटी। पुलिस एंटी सोशल को रोक नहीं सकती लेकिन हमारे नेता को रोकते हैं। कोलकाता के मोमिनपुर में धारा 144 लागू होने पर दिलीप घोष ने कहा कि पुलिस अभी तैनात हैं लेकिन जब दूसरी जगह से आकर एक समुदाय ने दूसरे समुदाय के लोगों पर हमला किया और घर एवं गाड़ी तोड़ी तब पुलिस कहां थी। यहां की स्थिति राज्य सरकार से संभाली नहीं जा रही है। पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मोमिनपुर में हिंसा और एकबलपुर पुलिस स्टेशन में तोड़फोड़ “राष्ट्र विरोधी ताकतों” का काम था। “स्थिति बहुत खराब है। हमारे प्रदेश अध्यक्ष को अकारण गिरफ्तार कर लिया गया। इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. हिंदू समुदाय के कई सदस्यों ने क्षेत्र छोड़ दिया है। यह देश विरोधी ताकतों का काम था। लक्ष्मी पूजा के दिन हिंदुओं पर कौन हमला करता है?”

Related posts

AAP सरकार की फ्री बिजली का वादा पंजाब में 22 लाख उपभोक्ताओं का बिल आया जीरो

GIL TV News

भाजपा में शामिल हुए द ग्रेट खली, दिल्ली में ली पार्टी की सदस्यता

GIL TV News

बिहारी लिट्टी-चाेखा के दीवाने पीएम मोदी, लालू व आमिर खान

GIL TV News

Leave a Comment