दिल्ली / एनसीआर

मीरबाई चानू के बाद जेरेमी लालरिनुंगा ने रचा स्वर्णिम इतिहास

वेटलिफ्टिंग में भारत के जेरेमी लालरिनुंगा ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। भारत की झोली में दूसरा गोल्ड आ चुका है। उनसे पहले महिलाओं में मीराबाई चानू ने गोल्ड जीता था। वेटलिफ्टिंग में भारत का यह पांचवां पदक है। बता दें कि उन्होंने पहले प्रयास में 136 किलो वजन उठाया।दूसरे प्रयास में जेरेमी ने 140 किलो भार उठाया।तीसरे प्रयास में उन्होंने 143 किलो उठाने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहे। इस तरह स्नैच राउंड में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 140 किलो रहा। जेरेमी क्लीन एंड जर्क के तीसरे प्रयास में 165 किग्रा भार उठाना चाह रहे थे, लेकिन वह नाकाम रहे। चोटिल होने के कारण उनका कुल स्कोर 300 रहा।

Related posts

निर्भया के गुनाहगारों को कल होगी फांसी

GIL TV News

जानिए इंग्लैंड की किस सांसद ने किया किसान आंदोलन का समर्थन

GIL TV News

RSS की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक

GIL TV News

Leave a Comment