राजनीति

सोनिया गांधी से पूछताछ के खिलाफ प्रदर्शन पर नरोत्तम मिश्रा का तंज

नेशनल हेराल्ड से जुड़े एक मामले में कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज प्रवर्तन निदेशालय के पूछताछ हुई है। सोनिया गांधी से की जा रही है पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस का दावा है कि केंद्र की मोदी सरकार बदले की भावना से सोनिया गांधी और राहुल गांधी को परेशान कर रही है। कांग्रेस सरकारी जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का भी आरोप लगा रही है। कांग्रेस का यह प्रदर्शन आज देश भर में देखने को मिला। इसी को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अपराध को उत्सव कैसे बनाया जाता है ये कांग्रेस से सीखें। अपने बयान में नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पहले युवराज(राहुल गांधी) गए थे तो कांग्रेस सड़कों पर आई थी, अब राजमाता (सोनिया गांधी) जा रहीं हैं तो सड़कों पर आ रहे हैं। कांग्रेस के लोग ED पर दवाब बनाना चाहते हैं जो ठीक नहीं है।वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा है कि सोनिया गांधी को ED दफ्तर तलब किया गया है। सोनिया गांधी की तबीयत पिछले कुछ समय से ठीक नहीं है और फिर भी भाजपा उनके पीछे है। उन्होंने कहा कि भाजपा बदला लेने की इच्छा में इतनी अंधी है कि एक पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नि और कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष जिसने एक बार नहीं बल्कि दो बार प्रधानमंत्री पद से इनकार किया, उस पर 90 करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाकर ED के कार्यालय में बुला रही है। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि एक ही केस के लिए परिवार के दो लोगों को बुलाना ये कहां का न्याय है। अभी राहुल गांधी को 4-5 बार बुलाया, उसी केस में उनकी मां(सोनिया गांधी) को बुलाने की कोई जरुरत नहीं थी। इसके अलावा हमें आंदोलन करने का अधिकार है।

Related posts

कांग्रेस में 75 साल में चौथी बार हो सकता है चुनावी मुकाबला

GIL TV News

उत्तर प्रदेश में एक स्वतंत्र पत्रकार गिरफ्तार

GIL TV News

सोनिया गांधी प्रियंका गांधी दिल्ली तो राहुल गांधी बेल्लारी में करेंगे वोट

GIL TV News

Leave a Comment