देश – विदेश

ईरान ने हटाए आइईएएफ के दो परमाणु निगरानी कैमरे

ईरान ने परमाणु संयंत्रों की निगरानी कर रहे अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आइएईए) के दो निगरानी कैमरों को बुधवार को हटा दिया। ईरान के इस कदम से संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के साथ उसका तनाव बढ़ सकता है।

स्टेट टीवी ने बताया कि अब तक आइएईए ईरान के व्यापक सहयोग के लिए न केवल कृतघ्न रहा है, बल्कि इसे एक कर्तव्य भी मानता रहा। स्टेट टीवी के मुताबिक बुधवार को संबंधित अधिकारियों ने निगरानी कर रहे आनलाइन एनरिचमेंट मानिटर (ओएलईएम) के कैमरे बंद करने के आदेश दिए। ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन के प्रवक्ता बेहरोज कमालवंदी ने स्टेट टीवी से कहा कि आइएईए के अनुचित व्यवहार के चलते ईरान सहयोग नहीं कर सकता। इसके साथ ही कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि इस कदम से एजेंसी के होश ठिकाने आएंगे और वह ईरान से सहयोग करेगा।

Related posts

पाकिस्तान को 1.1 अरब डालर की मदद देने को लेकर IMF से समझौता, तीन अरब डाॅलर के बेलआउट पैकेज की यह अंतिम किस्त होगी

GIL TV News

सुप्रीम कोर्ट ने तलब की नेशनल असेंबली में हुई कार्यवाही की रिकार्डिंग

GIL TV News

GE एयरोस्पेस के साथ HAL का हुआ समझौता, अब भारत में ही बनेंगे फाइटर जेट इंजन

GIL TV News

Leave a Comment