राजनीति

शिवपाल यादव बोले-अख‍िलेश यादव का हाल विनाश काले विपरीत बुद्धि जैसा

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल सि‍ंह यादव समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव से नाराज चल रहे हैं। पार्टी में लगातार हो रही उपेक्षा इसकी वजह है। शिवपाल कहते हैं कि अखिलेश के लिए 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से हटाने का बहुत अच्छा मौका था, कि‍ंतु ‘विनाश काले विपरीत बुद्धि।’ शिवपाल यादव से विशेष संवाददाता शोभित श्रीवास्तव की बातचीत के अंश :

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से आपकी नाराजगी के क्या कारण हैं?

-विधानसभा चुनाव से पहले मैंने सपा की सदस्यता ली। फिर चुनाव सपा के टिकट से लड़ा। सपा के 111 विधायकों में से मैं भी एक हूं। इसके बावजूद मुझे सपा विधान मंडल दल की बैठक में नहीं बुलाया गया। अखिलेश से जब इस बारे में कहा तो उन्होंने गठबंधन के दलों के साथ बैठक में बुलाने की बात कही। मेरा सपा के साथ कोई गठबंधन नहीं हुआ था, मैं तो सपा में शामिल होकर चुनाव लड़ा था। यदि गठबंधन में मुझे मानते थे तो चुनाव से पहले गठबंधन की बैठकों में मुझे क्यों नहीं बुलाया गया?

-क्या आपको नहीं लगता कि सपा के चक्कर में आपने अपनी पार्टी कुर्बान कर दी

-विधानसभा चुनाव से पहले रथयात्रा निकालकर मैं प्रदेश के सभी जिलों में गया। कार्यकर्ता चाहते थे कि हम (सपा-प्रसपा) एक हो जाएं। जनता की आवाज पर मैं पूरे समर्पण भाव से सपा में शामिल हुआ। अखिलेश को अपना नेता मान लिया। सपा में नेताजी (मुलायम सि‍ंह यादव) व आजम खां के बाद सबसे वरिष्ठ नेता मैं ही था, इसके बावजूद मेरा उपयोग चुनाव में नहीं किया गया। मुझे स्टार प्रचारकों में भी नहीं रखा गया, पार्टी में कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई। विपक्ष के नेताओं में सबसे बड़ी जीत के बावजूद मेरी उपेक्षा हो रही है। सपा में मुझे अपमान के सिवा कुछ नहीं मिला। अखिलेश अगर में मेरी पार्टी के नेताओं व संगठन का चुनाव में इस्तेमाल करते तो आज सरकार में होते। उलटे उन्होंने मेरे समर्थक नेताओं का अपमान किया। भाजपा को हटाने का अच्छा मौका था लेकिन अखिलेश का हाल ‘विनाश काले विपरीत बुद्धि’ जैसा हो गया है।

Related posts

भाजपा नेता स्वपन दासगुप्ता ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, टीएमसी ने उठाए थे सवाल

GIL TV News

CM चरणजीत सिंह चन्नी थोड़ी देर में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

GIL TV News

कानपुर: टेनरी में ‘प्रदूषण टैंक’ की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की मौत

GIL TV News

Leave a Comment