Uncategorized

40 साल के धौनी ने अपने क्रिकेट करियर में पहली बार पारी की पहली गेंद पर लगाया छक्का

सीएसके टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आइपीएल 2022 के सातवें लीग मैच में लखनऊ के खिलाफ मैच के आखिरी ओवर्स में 6 गेंदों पर एक छक्का और 2 चौकों की मदद से 16 रन की तेज पारी खेली। धौनी ने इससे पहले खेले गए मैच में केकेआर के खिलाफ भी काफी अच्छी पारी खेली थी और अर्धशतक लगाया था। लखनऊ के खिलाफ धौनी की इस छोटी लेकिन अहम पारी ने सीएसके 210 रन का आंकड़ा छूआ था। हालांकि इस टीम के अन्य बल्लेबाजों का भी प्रदर्शन अच्छा रहा था।

लखनऊ के खिलाफ धौनी सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे, जब सीएसके ने 5 विकेट पर 189 रन बना लिए थे। इसके बाद धौनी क्रीज पर आए और उन्होंने पहली गेंद तेज गेंदबाज आवेश खान की खेली। आवेश खान ने उन्हें आउट साइड आफ में शार्ट गेंद फेंकी और धौनी ने उस गेंद को फ्लैट बल्ले से एक्स्ट्रा कवर की दिशा में खेल दिया और गेंद छक्के के लिए चली गई। ये एम एस धौनी के क्रिकेट करियर में पहला मौका था जब वो बल्लेबाजी के लिए आए और अपनी पारी की पहली ही गेंद पर छक्का मार दिया। धौनी ने इससे पहले अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर या फिर आइपीएल में ऐसा नहीं किया था।

Related posts

ओरलियांस मास्टर्स में साइना और श्रीकांत ने की जीत से शुरूआत, प्रणय हारे

GIL TV News

मेहुल चोकसी को भारत वापस लाने के लिए उठाया गया यह बड़ा कदम

GIL TV News

मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के दो नये मामले

GIL TV News

Leave a Comment