राजनीति

अखिलेश यादव ने बुलाई सपा के सहयोगी दल के विधायकों की बैठक

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में छोटे दलों के साथ गठबंधन कर 125 सीट जीतने वाले अखिलेश यादव को समाजवादी पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया है। समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर इटावा के जसवंतनगर से चुनाव जीते शिवपाल सिंह यादव सपा विधायक दल की बैठक में आमंत्रित ना होने के कारण अखिलेश यादव से बेहद नाराज हैं।

शिवपाल सिंह यादव लखनऊ में मंगलवार शाम को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी तथा अपना दल कमेरावादी के साथ अखिलेश यादव की होने वाली बैठक में शामिल नहीं होंगे। समाजवादी पार्टी के कार्यालय में अखिलेश यादव ने सहयोगी दलों की बैठक बुलाई है। जिसमें भाग लेने शिवपाल सिंह यादव नहीं पहुंचे हैं। इस बैठक में भाग लेने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी विधायक दल के नेता ओमप्रकाश राजभर, राष्ट्रीय लोकदल विधायक दल के नेता राजपाल बालियान तथा अपना दल कमेरावादी के पंकज निरंजन समाजवादी पार्टी के दफ्तर में पहुंचे हैं। कौशांबी के सिराथू से केशव प्रसाद मौर्य को चुनाव हराने वाली पल्लवी पटेल भी बैठक में नहीं पहुंचीं हैं, उनकी जगह पर पंकज निरंजन शामिल हैं। पल्लवी पटेल भी अपना दल कमेरावादी पार्टी की नेता है, वह भी समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर लड़ी थीं।

Related posts

यूपी विधानसभा चुनाव: उम्मीदवारों को लेकर दिल्ली में भाजपा का मंथन

GIL TV News

गुजरात में नए मंत्रिमंडल का गठन आज

GIL TV News

नक्सल लिंक मामले में साईबाबा की रिहाई पर SC की रोक पर बोले फडणवीस, आगे एक कानूनी लड़ाई होगी

GIL TV News

Leave a Comment