देश – विदेश

वैश्विक नेताओं ने यूक्रेन पर रूसी हमले को अनुचित व बर्बर बताया, जापान, स्पेन, फ्रांस, आस्ट्रेलिया, इटली और यूरोपीय संघ ने की कड़ी आलोचना

यूक्रेन पर रूसी हमले की विश्व के नेताओं ने गुरुवार को कड़ी निंदा की। उन्होंने इसे ‘एक अनुचित और बर्बर कृत्य’ बताया और रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाने समेत हमले के लिए क्रेमलिन को जिम्मेदार ठहराने की बात कही। जापान, स्पेन, फ्रांस, आस्ट्रेलिया, इटली और यूरोपीय संघ समेत अन्य देशों ने भी रूसी हमले की निंदा की है। जर्मनी और तुर्की ने यूक्रेन के नागरिकों को सतर्क करते हुए सुरक्षित स्थान पर रहने को कहा है।लंबे समय से जिस हमले की आशंका जताई जा रही थी, उसकी शुरुआत हो जाने पर यूरोप से लेकर एशिया तक इसका असर देखने को मिला। स्टाक बाजार में गिरावट और तेल की कीमतों में उछाल देखा गया।वहीं, यूरोपीय उड्डयन अधिकारियों ने आगाह किया कि यूक्रेन के ऊपर से उड़ान भरने वाले विमानों को खतरा है। विमान संचालकों को एक बार फिर याद दिलाया गया कि यूक्रेन ‘अब एक सक्रिय संघर्ष क्षेत्र’ है। न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने यूक्रेन में सैनिक भेजने से रूस को रोकने के लिए असाधारण आपात बैठक बुलाई।

Related posts

नेपाल को लेकर अमेरिका और चीन के बीच कूटनीति जंग तेज

GIL TV News

US राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल हुआ एक और भारतवंशी

GIL TV News

जर्मन चांसलर के साथ बैठक के बाद बोले PM मोदी

GIL TV News

Leave a Comment