राजनीति

गोवा विधानसभा चुनाव: संजय राउत का बड़ा हमला

 महाराष्ट्र में कांग्रेस और शिवसेना साथ में मिलकर सरकार चला रही है, लेकिन गोवा में दोनों दलों की राहें जुदा हैं। गोवा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा शिवसेना को भाव नहीं दिए जाने से पार्टी नाराज है। शिवसेना नेता संजय राउत ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस अगर खुद ही चुनाव में उतरती है तो वो सिंगल डिजिट से आगे नहीं बढ़ सकेगी।राउत ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा, ‘गोवा में कांग्रेस के अभी सिर्फ तीन विधायक हैं। हमने (शिवसेना और एनसीपी) ने कांग्रेस के कठिन समय में समर्थन देने की पेशकश की थी, लेकिन मुझे नहीं पता कि कांग्रेस क्या सोच रही है। कांग्रेस अगर अकेले चुनाव लड़ती है तो वो सिंगल डिजिट को पार नहीं कर पाएगी।’कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए राउत ने गोवा कांग्रेस प्रभारी दिनेश गुंडुराव, सीएलपी नेता दिगंबर कामत और गोवा कांग्रेस प्रमुख गिरीश चोडनकर के साथ एक दौर की चर्चा की थी। राउत ने बताया कि कांग्रेस नेताओं के साथ चर्चा में उन्होंने 40 में से 30 सीटों पर लड़ने का आफर दिया था, बाकि सीटें सहयोगियों के लिए छोड़ने को कहा था।

Related posts

शिवसेना में बगावत से भाजपा को क्या उम्मीदें

GIL TV News

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने शुरू कर दी है तैयारी

GIL TV News

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे वाराणसी

GIL TV News

Leave a Comment