दिल्ली / एनसीआर

इत्र कारोबारी के घर छापाघर से दो लोगों को टीम ले गई अपने साथ

इत्र कारोबारी पीयूष जैन के आनंदपुरी स्थित आवास पर शुक्रवार को दूसरे दिन भी महानिदेशालय जीएसटी इंटेलीजेंस की अहमदाबाद टीम की जांच/छापा जारी है। घर के बाहर पीएसी और पुलिस बल के जवान मौजूद हैं। उनके आनंदपुरी स्थित आवास को अंदर से बंद कर रखा गया है। अभी-अभी टीम दो लोगों को अपने साथ गाड़ी में बैठा कर ले गई है। लेकिन कहां ले गई है इस बात की जानकारी नहीं हाे पाई है। बताया जा रहा है कि दोनों पीयूष जैन के बेटे हैंं। गेट के अंदर रखे हुए नए बक्से साफ नजर आ रहे हैं। पुलिस वालों का कहना है कि इन बक्सों को आज सुबह ही लाया गया है। इंटरनेट मीडिया पर कुछ फोटा सामने आई हैं जहां कर्मचारी नोटों को गिन रहे हैं। हलांकि यह फाेटो छापे की हैं इसकी पुष्टि jagran.com नहीं करता है। बताया जा रहा है कि छापेमारी में कारोड़ों रुपए बरामद किए गए हैं। उसको देखते हुए ही बड़ी संख्या में बक्सों को लाया गया है। कहा जा रहा है आज शाम तक अधिकारिक पुष्टि हो जाएगी।

Related posts

नीरव मोदी, मेहुल चौकसी और विजय माल्या की जब्त संपत्ति ED केंद्र और बैंकों को देगी

GIL TV News

अमरनाथ तीर्थयात्रियों का चौथा जत्था रवाना, अब तक 20 हजार से अधिक श्रद्धालु कर चुके दर्शन

GIL TV News

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक की तबीयत बिगड़ी, सांस लेने में दिक्कत आने के बाद अस्पताल में कराया गया भर्ती

GIL TV News

Leave a Comment