Spiritual/धर्म

जानें-साल का आखिरी सूर्य ग्रहण कब है और कहां-कहां दिखाई देगा

Spiritual/धर्म (GIL TV News) :- हिंदी पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह की अमावस्या को सूर्य ग्रहण पड़ने वाला है। आसान शब्दों में कहें तो 4 दिसंबर को सूर्य ग्रहण है। धार्मिक मान्यता है कि सूर्य और पृथ्वी के बीच चंद्रमा के आने और सूर्य पर राहु की छाया पड़ने से सूर्य ग्रहण लगता है। ग्रहण तीन प्रकार के होते हैं। पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण, दूसरा आंशिक सूर्य ग्रहण और तीसरा वलयाकार सूर्य ग्रहण है। इस दौरान राहु-केतु का नकारत्मक प्रभाव रहता है। अतः इस समय में कोई भी धार्मिक अनुष्ठान, शुभ काम नहीं किए जाते हैं। खासकर गर्भवती महिलाओं को इस समय घर में ही रहना चाहिए । आइए, इस बारे में विस्तार से जानते हैं-

भारतीय मानक समय के अनुसार सूर्य ग्रहण सुबह में 10 बजकर 59 मिनट से शुरू होकर दोपहर में 3 बजकर 7 मिनट पर समाप्त होगा। जबकि ग्रहण का परमग्रास 1 मिनट 54 सेकण्ड है। इस तरह सूर्य ग्रहण की अवधि 4 घंटे 8 मिनट है।

Related posts

5 मार्च से वासंतिक नवरात्र की शुरुआत

GIL TV News

शनि मकर राशि में करेंगे प्रवेश

GIL TV News

क्यों चढ़ाते हैं शिवलिंग पर दूध

GIL TV News

Leave a Comment