Uncategorized

24 साल के बाद पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी ये टीम

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पिछले महीने उस समय झटका लगा था जब न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान जाने के बाद भी दौरा रद कर दिया था। हालांकि, अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी के लिए अच्छी खबर ये है कि आस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान दौरे के लिए हामी भर दी है और इस दौरे की पुष्टि भी कर दी है। पाकिस्तान के दौरे पर आस्ट्रेलिया को टीम को टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं।तीन टेस्ट और 3 वनडे इंटरनेशनल और एक टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए आस्ट्रेलिया की टीम अगले साल फरवरी में पाकिस्तान का दौरा करेगी। इस बात की पुष्टि क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने की है। 24 साल की अनुपस्थिति के बाद आस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी। 1998 में आखिरी बार आस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान के दौरे पर गई थी और अब 2022 में कंगारू टीम पाकिस्तान की सरजमीं पर इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेगी।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने आज यानी सोमवार 8 नवंबर को कराची, रावलपिंडी और लाहौर में होने वाले टेस्ट मैचों के कार्यक्रम की घोषणा की, जिसमें तीन एकदिवसीय और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी आयोजित किए जाएंगे। आस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे की पुष्टि दुबई में होने वाले टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में दोनों देशों के आमने-सामने होने से कुछ दिन पहले हुई है।

Related posts

कोरोना के चलते मथुरा में दो दिन के लिए अदालत बंद

GIL TV News

बिहार में मंत्री समेत बड़ी संख्या में मिले कोरोना पाजिटिव

GIL TV News

खुर्शीद ने समूह-23 के नेताओं से पूछा

GIL TV News

Leave a Comment