मनोरंजन

500 रुपये लेकर मुंबई आए रवि किशन ने कैसे तय किया एक्टिंग से लेकर राजनीति तक का सफर

भोजपुरी से लेकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री तक, सुपरस्टार रवि किशन फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. रवि किशन का एक्टर से लेकर राजनेता बनने तक का सफर शानदार रहा है. रवि हिंदी और भोजपुरी फिल्मों में सक्रिय हैं. नीचे की स्लाइड में डालें रवि किशन के अबतक के सफर पर एक नजर.रवि किशन का जन्म 17 जुलाई 1971 को उत्तर-प्रदेश के जौनपुर में हुआ था. वह एक बेहद ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता गांव में ही पूजा कराने का काम करते थे.रवि किशन का जन्म 17 जुलाई 1971 को उत्तर-प्रदेश के जौनपुर में हुआ था. वह एक बेहद ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता गांव में ही पूजा कराने का काम करते थे.रवि किशन की लाइफ में काफी उतार चढ़ाव आया है. वे जब मुंबई आए थे तो उनके पास केवल 500 रुपये थे. उनका पूरा नाम रवि किशन शुक्ल है और उनका ओरिजनल नाम रविंद्रनाथ शुक्ला है. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि जब उनके गांव में राम लीला नाटक होते थे तब उनको स्त्रियों की एक्टिंग के लिए भी अप्रोच किया जाता था और वह तैयार हो जाते थे.रवि किशन की शादी प्रीति से हुई है. उनके चार बच्चे हैं, जिसमें तीन बेटियां और एक बेटा है.रवि तमाम हिंदी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं, जैसे- साल 1997 में शेयर बाजार, 1999 में मोनिशा एन मोनालिसा, साल 2003 में पॉपुलर फिल्म तेरे नाम, साल 2004 में फिल्म आन :मेन एट वर्क, साल 2009 में भाग्य ,साल 2011 में तन्नू वेड्स मन्नू इत्यादि.रवि किशन ने 2014 में तेलुगु फिल्म रेस गुर्रम से साउथ डेब्यू किया था. साल 2017 में उन्होंने हेबुली में कन्नड़ की शुरुआत की और मोनिशा एन मोनालिसा के साथ तमिल की शुरुआत की. साल 2018 में उन्होंने फिल्म विधायक में भूमिका निभाई थी.साल 2001 में उन्होंने बिग बॉस सीजन 1 में बतौर कंटेस्टेंट भी भाग लिया था.रवि किशन का पोलिटिकल करियर भी शानदार रहा है. रवि किशन ने साल 2014 में उत्तर प्रदेश के जौनपुर निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़े और कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. उन्होंने फ़रवरी 2017 में कांग्रेस पार्टी छोड़ दी और बीजेपी में शामिल हो गए.15 अप्रैल 2019 को भारतीय जनता पार्टी ने 2019 के आम चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिसमें रवि किशन का नाम गोरखपुर के लिए रखा गया था.रवि किशन ने साल 2019 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निर्वाचन क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रामभूल निषाद के खिलाफ आम चुनाव लड़ा था. साल 2017 से अभी तक रवि बीजेपी में बने हुए है.

Related posts

Sooryavanshi: हिट साबित हुई अक्षय कुमार-कटरीना कैफ की जोड़ी

GIL TV News

सिलेब्रिटीज का पर्सनल डेटा हुआ हैक

GIL TV News

अक्षय कुमार का सॉन्ग तेरी मिट्टी कल होगा रिलीज

GIL TV News

Leave a Comment