राजनीति

गाड़ी चढ़ाने और उसके बाद हुई हिंसा के केस को अलग-अलग करेगा सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में इस महीने की शुरुआत में हुई हिंसक घटना के संबंध में एक जनहित याचिका (PIL) पर सुनवाई शुरू हो गई है। इस घटना में चार किसानों और एक पत्रकार सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी। अदालत ने मामले में स्वत: संज्ञान लिया है और पिछली सुनवाई में जांच में असंतोषजनक एक्शन के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की खिंचाई की थी। एक केंद्रीय मंत्री का बेटा भी इस घटना में मुख्य आरोपियों में शामिल है।सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होते ही यूपी सरकार की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने कहा, ‘हमने एक स्टेटस रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में दाखिल किया है। सुनवाई शुक्रवार तक टाली जाए।’ इसपर अदालत ने कहा, ‘हमें यह रिपोर्ट अभी-अभी मिली है। हम कल देर शाम तक इंतजार करते रहे हैं। सुनवाई को टाला नहीं जा सकता।’ हालांकि, बाद में यूपी की ओर से सभी जानकारी न देने के कारण मामला अगले हफ्ते तक के लिए टाल दी गई है। अगली सुनवाई 26 अक्टूबर को होगी।

Related posts

राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों के जीवन में आया नया सवेरा

GIL TV News

PFI द्वारा आहूत हड़ताल प्रथम दृष्टया हमारे आदेश की अवमानना प्रतीत होती है: अदालत

GIL TV News

‘भारत के निर्माण के लिए करते रहेंगे मेहनत’, सरकार के 9 साल पूरे होने पर बोले PM मोदी

GIL TV News

Leave a Comment