दिल्ली / एनसीआर

केंद्र ने राज्यों से गैर-आवंटित बिजली के इस्तेमाल को कहा

दिल्ली / एनसीआर (GIL TV News) :- देश के कई राज्‍यों ने कोयले की कमी  के चलते बिजली संकट की बात कही है। कई राज्‍यों का कहना है कि उनके पास कोयले का बहुत कम स्‍टाक बचा है। ऐसे में कोयला आधारित थर्मल पावर प्‍लांट के लिए आपूर्ति को सुनिश्चित करना बड़ी चुनौती है। जिसके बाद ऊर्जा मंत्रालय (Ministry of Power) हरकत में आया है। ऊर्जा मंत्रालय ने राज्यों से गैर आवंटित बिजली के इस्तेमाल को कहा है औऱ साथ ही कहा कि ये बिजली वे बाहर ऊंचे दाम पर नहीं बेचें।

ऊर्जा मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से राज्य में अपने उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति के लिए बिना आवंटित बिजली का उपयोग करने को कहा है। केंद्र ने राज्यों ने कहा है कि गैर आवंटित बिजली का इस्तेमाल लोड शेडिंग लागू करने या इसे बहुत ज़्यादा कीमत में बेचने में ना करें। केंद्र सरकार की ओर से ये बयान कुछ राज्यों में कोयले की कमी के कारण संभावित बिजली संकट की खबरों के बीच आया है।

Related posts

अप्रैल से जून तक आग उगलेगा सूरज, इन 6 राज्यों पर Heatwave का पड़ेगा सबसे बुरा असर; आपके शहर का क्या हाल?

GIL TV News

भारत ने नेपाल में भूकंप से क्षतिग्रस्त 50 हजार मकानों का कराया पुनर्निर्माण

GIL TV News

सफल रहा नासा का डार्ट मिशन

GIL TV News

Leave a Comment