Tech

Snapchat में छिपा है यह कमाल का Hidden फीचर

Snapchat Features: स्नैपचैट (Snapchat) दुनिया के दिग्गज सोशल मीडिया ऐप में से एक है। स्नैपचैट से इस समय करोड़ों यूजर्स जुड़े हैं। साथ ही इस प्लेटफॉर्म पर काफी संख्या फीचर्स और फिल्टर मौजूद हैं, जो इस समय यूजर्स के बहुत काम आ रहे हैं। लेकिन कई फीचर्स ऐसे भी हैं, जिनके बारे में बहुत कम यूजर्स को पता है। आज इस खबर में हम आपको स्नैपचैट एक Hidden फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके बहुत काम आएगा। स्नैपचैट का घोस्ट मोड शानदार फीचर में से एक है। घोस्ट मोड के एक्टिव होने पर यूजर्स आपकी लोकेशन को स्नैप मैप में नहीं देख पाएंगे। हालांकि, यूजर्स आपकी लोकेशन देखने के लिए आपको रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। अगर आप इन रिक्वेस्ट को स्वीकार करेंगे, तभी यूजर्स आपकी लोकेशन देख पाएंगे। इसके अलावा आप सिलेक्ट फ्रेंड्स ऑप्शन का इस्तेमाल करके केवल कुछ चुनिंदा यूजर के साथ ही अपनी लोकेशन साझा कर सकते हैं।

  • घोस्ट मोड ऑन करने के लिए अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें
  • अब राइट साइड के कॉर्नर में आपको सेटिंग का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें
  • नीचे की तरफ स्क्रॉल करके माय लोकेशन पर क्लिक करें
  • यहां आपको घोस्ट मोड तीन टाइम लिमिट ऑप्शन के साथ मिलेगा, जिसमें 3 घंटे, 24 घंटे और अनलिमिटेड टाइम मिलेगा। यानी आप इसे स्वयं बंद नहीं कर देते, तब तक यह एक्टिव रहेगा
  • इन तीनों विकल्प में से आप अपने हिसाब से किसी एक को चुनकर एक्टिवेट कर दें

Related posts

वर्ल्ड इमोजी डे, जानें क्यों है यह दिन खास

GIL TV News

सिंगल चार्ज में 240 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज देगा सिंपल एनर्जी इलेक्ट्रिक स्कूटर

GIL TV News

Hyundai i20 N Line की डीलरशिप पर शुरू हुई बुकिंग

GIL TV News

Leave a Comment