Spiritual/धर्म

आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर भेजें अपने मित्रों को यें शुभकामना संदेश

 गणपति बप्पा मोरया! मंगलमूर्ति मोरया! के स्वर कानों में सुनाई देना शुरू हो गए हैं। गणपति बप्पा के घर आगमन का शुभ मुहूर्त आ गया है। बप्पा के भक्त उन्हें घर में लाने और उनके पूजा पण्डालों को सजानें में लगे हैं। इस साल गणपति महोत्सव आज, 10 सितंबर गणेश चतुर्थी के दिन से मनाया जाएगा। अगले दस दिनों तक चारों ओर गणपति बप्पा के आरती,मंत्रों और भजनों का गान होगा। ऐसे में आप भी अपने मित्रों, रिश्तेदारों को भगवान गणेश के आगमन के शुभ संदेश और शुभकामानएं भेज कर उनका प्यार और आशीर्वाद पा सकते हैं।

1-गणपति बप्पा मोरया, रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता,

दीन दुखियों के भाग्य विधाता, जय गणपति देवा।

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!

2- सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,

तुम बिन काम ना सरे, अरज सुन मेरी

रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी

करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी

3- आपका और खुशियों का,

जनम जनम का साथ हो,

आपकी तरक्की की,

हर किसी की बान पर बात हो,

जब भी कोई मुश्किल आये,

माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो।

Happy Ganesh Chaturthi 2021

4- गणेश जी का रूप निराला है,

चेहरा भी कितना भोला भाला है,

जिसे भी आती है कोई मुसीबत,

उसे इन्हीं ने तो संभाला है।

5- गणपति जी का सर पे हाथ हो,

हमेशा उनका साथ हो,

Related posts

महारथी कर्ण की मृत्यु की वजह

GIL TV News

होलिका दहन के समय भद्राकाल की रुकावट नहीं पड़ेगी

GIL TV News

चैत्र नवरात्रि से लेकर रमजान तक

GIL TV News

Leave a Comment